CSK vs KXIP IPL 2020 Update; Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab Match 53th Latest Photos Updates | CSK के ऋतुराज-एनगिडी ने किंग्स का सफर खत्म किया; हार के बाद निराश दिखीं प्रिटी
अबु धाबी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा अपनी टीम को चीयर करती दिखीं। जैसे-जैसे मैच पंजाब से दूर होता गया, प्रिटी के चेहरे पर निराशा बढ़ती गई।
IPL के 13वें सीजन में रविवार को आखिरी डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला गया। पहले किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और लुंगी एनगिडी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए। चेन्नई पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हार के बाद पंजाब टीम की ओनर प्रिटी जिंटा भी निराश दिखीं।
दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। KKR की राजस्थान के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है। कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ कोलकाता प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार है।

कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बदौलत कोलकाता ने 7 विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया।

कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके चलते राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी।

KKR की को-ओनर जूही चावला मैच देखने पहुंची। टीम की जीत से खुश नजर आईं।

पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया। राहुल पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

रविंद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को बोल्ड किया।

शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

आईपीएल में इमरान ताहिर ने पहली बार क्रिस गेल को आउट किया।

दीपक हूडा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

लुंगी एनगिडी ने क्रिस जॉर्डन को रनआउट करने का प्रयास करते हुए।

फाफ डु प्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली।

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं।

जैसे-जैसे मैच पंजाब के हाथ से निकल रहा था, कप्तान लोकेश राहुल के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।

चेन्नई और पंजाब दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। मैच के बाद धोनी और गेल एक-दूसरे से बात करते हुए।

पश्चिम पाठक अपने लुक और अंपायरिंग स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहे।