Pm Modi Mann Ki Baat Live Updates Address Nation Amid Farmers Protest Farm Laws Coronavirus Opposition New Year – नए साल में भारत में बने उत्पादों के इस्तेमाल का संकल्प लें, ‘मन की बात’ की बड़ी बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 27 Dec 2020 12:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : Amar Ujala

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम का 72वां और 2020 का आखिरी संस्करण था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है। अब अगले साल अगली मन की बात होगी। उन्होंने कहा कि देश में नया सामर्थ्य पैदा हुआ है जिसका नाम आत्मनिर्भरता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने बदलाव को महसूस किया है। मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है। चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए। उन्होंने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल की भावना को बनाए रखना है। प्रधानमंत्री ने इस साल का रिजॉल्यूशन देश के लिए लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। यहां पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें-

लाइव अपडेट

11:34 AM, 27-Dec-2020

हम जिज्ञासा से कुछ नया सीखते हैं

  • हां, एक और बात मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं। कोरोना की वजह से इस साल इसकी चर्चा उतनी हो नहीं पाई है। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेना चाहिए।
  • साथियों, इन प्रयासों के बीच, हमें ये भी सोचना है कि ये कचरा इन बीच पर, इन पहाड़ों पर, पहुंचता कैसे है? आखिर, हम में से ही कोई लोग ये कचरा वहां छोड़कर आते हैं।
  • सामान्य सी लगने वाली प्रेरणाओं से बहुत बड़े काम भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक युवा हैं श्रीमान प्रदीप सांगवान! गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से हीलिंग हिमालयाज नाम से अभियान चला रहे हैं।
  • मेरे प्यारे देशवासियों, अभी हम, जिज्ञासा से, कुछ नया सीखने और करने की बात कर रहे थे। नए साल पर नए संकल्पों की भी बात कर रहे थे। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लगातार कुछ-न-कुछ नया करते रहते हैं, नए-नए संकल्पों को सिद्ध करते रहते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *