IPL 2020 Eliminator Former Batsman Gautam Gambhir said that its time to remove Virat kohli from captaincy of ROyal CHallengers Banglaore it been 8 years without trophy – IPL 2020 से आरसीबी के बाहर होने पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बैंगलोर की टीम इस सीजन आईपीएल से बाहर हो गई है। बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स (56) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन (नॉटआउट 50) और होल्डर (नॉटआउट 24) के दम पर इस मैच को 2 गेंद शेष रहते हुए ही अपने नाम कर लिया। इस बीच आरीसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली (Virat kohli) को अब टीम की कप्तानी से हटा देना चाहिए।
RCB हुई IPL 2020 से बाहर, कप्तान कोहली ने बताई हार की बड़ी वजह
ESPN cricinfo से बात करते हुए विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के सवाल पर गंभीर ने कहा, ‘100 प्रतिशत, क्योंकि समस्या जवाबदेही को लेकर है। 8 साल हो गए टूर्नामेंट में बिना ट्रॉफी के। 8 साल बहुत होते हैं। आप मुझे किसी और कप्तान के बारे में बताइए, कप्तान छोड़िए, किसी खिलाड़ी के बारे में बता दीजिए, जिसको 8 साल हुए हो और वो बिना ट्रॉफी जीते हुए भी खेल रहा हो। इसलिए, जवाबदेही जरूरी है।’
गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब का उदाहरण दिया जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी से दो सीजन के बाद हटा दिया, उन्होंने कहा, ‘ 8 साल काफी लंबा समय होता है। आप देखिए क्या हुआ आर अश्निन के साथ। दो सालों तक उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर उनको हटा दिया गया। मुझे लगता है कि अगर रोहित शर्मा ने भी 8 साल तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती होती तो उनको भी हटा दिया गया होता।’