4 बड़ी कंपनियों ने वापस ली वेतन कटौती

हाइलाइट्स:

  • अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत लगातार दिख रहे हैं
  • एक के बाद एक कंपनियां भी सैलरी कटौती वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को बोनस भी बांट रही हैं
  • Deloitte, PwC, EY और KPMG जैसी 4 बड़ी कंपनियों ने भी वेतन कटौती वापस लेनी शुरू कर दी है
  • कोरोना वायरस के चलते छोटी-बड़ी बहुत सारी कंपनियों ने वेतन कटौती का फैसला किया था

मुंबई
अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत लगातार दिख रहे हैं। एक के बाद एक कंपनियां भी सैलरी कटौती वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को बोनस भी बांट रही हैं। अब तक बहुत सारी कंपनियां वेतन कटौती वापस ले चुकी हैं और इसी क्रम में अब Deloitte, PwC, EY और KPMG जैसी 4 बड़ी कंपनियों ने भी वेतन कटौती वापस लेनी शुरू कर दी है। साथ ही इन कंपनियों ने कर्मचारियों का बोनस भी उन्हें देना शुरू कर दिया है।

एक कंपनी के बड़े अधिकारी ने बताया कि अब कमाई दोबारा से शुरू हो गई है इसलिए हमने अपने कर्मचारियों की सैलरी कटौती बंद कर के बोनस बांटने का फैसला किया है। PwC ने सभी कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस ले ली है, जबकि EY India ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है।

दिवाली से पहले रेलवे ने 7 पूजा स्पेशल सिंगल साइड ट्रेन चलाने का फैसला किया, देखें पूरी लिस्ट

BDO और Grand Thornton जैसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म ने तो कोरोना महामारी के चलते वेतन कटौती जैसे फैसले किए ही थे, Dhruva Advisors जैसी छोटी फर्म ने भी वेतन कटौती का फैसला किया था। ऐसी ही बहुत सारी कंपनियां हैं, जिन्होंने वेतन कटौती की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये कंपनियां वेतन कटौती वापस ले रही हैं।

Top-10: यूपी के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा प्याज, बिहार दूसरे नंबर पर!

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *