Coronavirus India Live Updates Corona Vaccination Lockdown Curfew And Black Fungus News As On 30th May 2021 – Coronavirus Live: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख नए मामले दर्ज, 3460 मौतें
10:03 AM, 30-May-2021
केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का तंज
कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-
सही नीयत, नीति, निश्चय।महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2021
09:53 AM, 30-May-2021
46 दिन में आद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय
पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2021
09:40 AM, 30-May-2021
बीते 24 घंटे में 20,63,839 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
#COVID19 | A total of 34,31,83,748 samples tested up to May 29. Of which, 20,63,839 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/TJYVp1YQ81
— ANI (@ANI) May 30, 2021
09:29 AM, 30-May-2021
बीते 24 घंटे में 1.65 लाख मामले हुए दर्ज
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,78,94,800
Total discharges: 2,54,54,320
Death toll: 3,25,972
Active cases: 21,14,508Total vaccination: 21,20,66,614 pic.twitter.com/ARidVHcqv7
— ANI (@ANI) May 30, 2021
09:17 AM, 30-May-2021
ठाणे में कोविड-19 के 695 नए मामले, 52 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,091 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आये नए मामलों के अलावा संक्रमण से 52 और लोगों की जान गयी है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,163 हो गयी है।
09:00 AM, 30-May-2021
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में घर-घर जाकर लोगों का वैक्सीनेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले के मंझाकोट में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहाड़ी इलाकों में घर-घर में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन कर रही है। PHC मंझाकोट की मेडिकल ऑफिसर डॉ.यासमीन चौधरी ने बताया, “पहाड़ी इलाकों में जहां सड़क भी नहीं है, वहां आशा वर्कर खुद जाकर वैक्सीनेशन करवाती हैं।” #COVID19 pic.twitter.com/CHC9ARrjTX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2021
08:49 AM, 30-May-2021
पिछले चार महीने से एक भी सीरो सर्वे नहीं हुआ
मौजूदा समय में बीते चार माह से देश में एक भी सीरो सर्वे नहीं हुआ है जबकि उससे पहले नौ माह में तीन-तीन बार सीरो सर्वे किया गया। इस सर्वे के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों के रक्त नमूने लेकर जांच की गई तो कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का पता चला। वहीं आंकड़ों के अनुसार, इसी साल एक मार्च से अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 1.11 करोड़ मामले थे और 1.57 लाख लोगों की मौत हुई थी।
08:36 AM, 30-May-2021
इन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी
कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। तेजी से हो रहे इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने अपने यहां पूर्ण लॉकडाउन लागू कर रखा है। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार (31 मई) से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में लोगों को पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया गया है।
08:25 AM, 30-May-2021
दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 78 फीसदी बेड खाली हैं
राजधानी में दैनिक संक्रमितों में कमी आने के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या कम होने लगी है। इस समय दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 78 फीसदी बेड खाली हैं। करीब दो माह बाद हालात इतने सुधरे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का प्रसार अब थम गया है। जरूरी है कि लोग अब लापरवाही न बरतें और सभी सावधानियों का पालन करते रहें।
08:04 AM, 30-May-2021
पिथौरागढ़: राहत सामग्री बांटने से पहले एनजीओ, संस्थान को लेनी होगी अनुमति
Uttarakhand: Dharchula SDM in Pithoragarh issues an order mandating NGOs/individuals/organisations to obtain permission to distribute relief materials.
“We had received complaints that used materials & low quality medicines were distributed in some villages,” SDM AK Shukla said pic.twitter.com/RXNOeCi8Tl
— ANI (@ANI) May 30, 2021
07:50 AM, 30-May-2021
मिजोरम में बीते 24 घंटे मेें 329 नए मामले आए सामने
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 329 नए मामले आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 11,988 है जिसमें 3,089 सक्रिय मामले, 8,863 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/YjVfsbKFax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2021
07:33 AM, 30-May-2021
अमेरिका से भारत पहुंची ब्लैक फंगस की दवा
Another consignment of AmBisome (Amphotericin B injection), used in black fungus treatment, reaches India. Total 200,000 doses already there so far: Ambassador of India to United States, Taranjit Singh Sandhu pic.twitter.com/F2vceI4MIl
— ANI (@ANI) May 30, 2021
07:18 AM, 30-May-2021
Coronavirus Live: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख नए मामले दर्ज, 3460 मौतें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है और दैनिक संक्रमित मामले भी काफी कम आ रहे हैं। हालांकि कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। वहीं दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान पहली बार मामले 1000 से नीचे आए हैं। दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है और महामारी घोषित करते ही इसकी दवा की कालाबाजारी शुरू हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।