mayawati supports bharat bandh: BSP सुप्रीमो मायावती ने किसानों के भारत बंद का किया समर्थन, केंद्र सरकार से भी मांगें मानने की अपील – bsp supremo mayawati supports bharat bandh of farmers against farm law

हाइलाइट्स:

  • मायावती ने किया किसानों के भारत बंद का समर्थन
  • केंद्र सरकार से भी किसानों की मांगें मानने की अपील
  • सपा सहित कई दलों और संगठनों का समर्थन पहले से

लखनऊ
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) व्यापक रूप लेता जा रहा है। 8 दिसंबर को भारत बंद के ऐलान को कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। अब इस फेहरिस्त में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी शामिल हो गई हैं।

मायावती ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, ‘कृषि से सम्बंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आंदोलित हैं। उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का जो ऐलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है। साथ ही, केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुनः अपील है।’

मायावती से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भारत बंद को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। इसके साथ ही कांग्रेस, TRS, DMK, शिवसेना, NCP, AAP, तृणमूल कांग्रेस, RJD, गुपकार गठबंधन और वाम दलों ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान के प्रति अपना समर्थन जताया। दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है।

पढ़ें:तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने किसानों के भारत बंद को किया समर्थन

पांचवें दौर की बातचीत बनेतीजा रही
सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी। इसके बाद केंद्र ने गतिरोध समाप्त करने के लिए 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है। किसान नेता बलदेव सिंह यादव ने कहा, ‘यह आंदोलन केवल पंजाब के किसानों का नहीं है, बल्कि पूरे देश का है। हम अपने आंदोलन को मजबूत करने जा रहे हैं और यह पहले ही पूरे देश में फैल चुका है।’ उन्होंने सभी से बंद को शांतिपूर्ण बनाना सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा, ‘चूंकि सरकार हमारे साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रही थी, इसलिए हमने भारत बंद का आह्वान किया।’

किसानों के प्रदर्शन पर बोले सनी देओल- यह किसान और हमारी सरकार का मामला, कोई बीच में ना आए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *