Virat Kohli In Top 10 In Espn World Fame 100 List | आईपीएल शुरू होने से पहले यहां पर धोनी पर हावी रहे कोहली

आईपीएल शुरू होने से पहले यहां पर धोनी पर हावी रहे कोहली



आईपीएल शुरू होने में अब मात्र गिनती के ही दिन बचे हुए हैं और इस सीजन का पहला मुकाबला भारतीय कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 23 मार्च को दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाले मुकाबले का परिणाम चाहे जो कुछ हो, लेकिन उससे पहले कोहली ने एक जगह धोनी को जरूर पछाड़ दिया है.

ESPN की सबसे मशहूर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने टॉप 10 में जगह बनाई है. कप्तान कोहली ने एम एस धोनी को पछाड़ दिया है. धोनी 13वें नंबर पर हैं और विराट इस लिस्ट में टॉप 10 पर रहने वाले इकलौते भारतीय हैं. ESPN World Fame 100 की लिस्ट में पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टॉप किया है. NBA स्टार लीब्रॉन जेम्स दूसरे और लियोनल मैसी तीसरे नंबर पर हैं. रॉजर फेडरर और राफेल नडाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

ESPN World Fame 100 लिस्ट में जगह बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली (7वां नंबर)
एम एस धोनी (13वां नंबर)
युवराज सिंह (18वां नंबर)
सुरेश रैना (22 नंबर)
आर अश्विन (42वां नंबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *