virat kohli ducks video viral: Watch Virat Kohli ducks video; Virat Kohli ducks video viral; Virat Kohli ducks vs eng; Virat Kohli sourav ganguly; IND vs ENG narendra modi stadium; Virat Kohli ducks: विराट कोहली 28वीं बार शून्य पर हुए आउट, सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ बनाया अनचाह रेकॉर्ड

अहमदाबाद
भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनैशनल में भी जारी रही। अहमदाबाद में विराट कोहली को आदिल रशीद ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान कोहली खाता नहीं खोल सके। यह इंटरनैशनल क्रिकेट में 28वां मौका है, जब कोहली खाता नहीं खोल सके। यही नहीं, कोहली ने सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का सौरभ गांगुली का अनचाहा रेकॉर्ड भी तोड़ दिया।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली इंटरनैशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 13 बार शून्य पर आउट हुए थे, जबकि विराट आज 14वीं बार हुए। ओवरऑल देखा जाए तो इंटरनैशलल क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का भारतीय रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। वह 34 बार आउट हुए हैं, जबकि वीरेंदर सहवाग 31, सौरभ गांगुली 29 और विराट कोहली 28 बार खाता नहीं खोल सके।

सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (इंटरनैशनल क्रिकेट)

  • 34 – सचिन तेंडुलकर
  • 31 – वीरेंदर सहवाग
  • 29 – सौरभ गांगुली
  • 28 – विराट कोहली
  • 26 – युवराज सिंह

Rohit Rested IND vs ENG 1st T20: विराट कोहली का मास्टर स्ट्रोक, रोहित को दिया आराम, ओपनिंग करेंगे शिखर और केएल राहुल

टीमें..
भारतीय टीम: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल

अहमदाबाद में पहला टी20: जानें, पिच और मौसम का कैसा रहेगा हाल

इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

मिताली राज ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *