ओडिशा में सबसे सस्ता कोरोना टेस्ट, 400 रुपये में होगी RT-PCR जांच
ओडिशा में सबसे सस्ता कोरोना टेस्ट, 400 रुपये में होगी RT-PCR जांच
देश में अब तक कई राज्य कोरोना टेस्ट को लेकर दाम घटाने का ऐलान कर चुके हैं जिनमें दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और केरल जैसे राज्य शामिल हैं. लेकिन इन सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे सस्ती जांच का ऐलान ओडिशा ने किया है.
देश में अब तक कई राज्य कोरोना टेस्ट को लेकर दाम घटाने का ऐलान कर चुके हैं जिनमें दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और केरल जैसे राज्य शामिल हैं. लेकिन इन सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे सस्ती जांच का ऐलान ओडिशा ने किया है.
ओडिशा में अब कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच महज 400 रुपये में करायी जा सकेगी. राज्य सरकार ने इस बारे में प्राइवेट लैब्स को अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि राज्य की कोई भी निजी लैब RT-PCR जांच के लिए मरीजों से 400 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकती है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के बाद टेस्टिंग किट और अन्य सामान की लागत कम हो गई है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि RT-PCR किट की लागत अब 46 रुपये आ रही है जबकि पहले इसके 1200 रुपये लगते थे. जबकि RNA किट की कीमत में भी कमी आई है और लैब्स को किट और सहायक उपकरण की लागत के लिए अधिकतम 200 रुपये खर्च करने होंगे.
अधिकारी ने उम्मीद जताई कि टेस्टिंग की कीमत में कमी से कोरोना टेस्ट में वृद्धि होगी. प्राइवेट लैब और अस्पतालों में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए शुरू में 4,500 रुपये लगते थे. जुलाई में वो घटकर 2,200 रुपये और अगस्त में 1,200 रुपये हो गया था.
ओडिशा सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी), भुवनेश्वर और आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के दिशानिर्देशों के तहत प्राइवेट लैब्स में कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.