हरियाणा: PGI रोहतक शिफ्ट किए गए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
हरियाणा: PGI रोहतक शिफ्ट किए गए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
अनिल विज को पीजीआई रोहतक के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है. डॉ गजेंद्र सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक मंत्री जी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक कृपया उनसे मिलने अस्पताल में ना आएं.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला छावनी सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है. पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को निगरानी के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती किया गया है.
उन्हें संस्थान के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है. डॉ गजेंद्र सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक मंत्री जी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक कृपया उनसे मिलने अस्पताल में ना आएं.
डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने कुलपति डॉ ओपी कालरा व उनकी टीम पर विश्वास जताते हुए अपने इलाज के लिए पीजीआईएमएस को चुना है. डॉक्टर गजेंद्र ने कहा कि पीजीआईएमएस के चिकित्सक दिन रात मेहनत कर पिछले 1 साल से अपने घरों से दूर रहकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि पीजीआई एमएस प्रबंधन को पूरा विश्वास है कि अनिल विज बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री जी के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी.
गौरतलब है कि अनिल विज उन वॉलंटियर में शामिल थे जिन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए तीसरे ट्रायल राउंड में डोज ली थी.हालांकि डोज लेने के बाद भी विज कोरोना संक्रमित हो गए थे.