Prajnesh Gunneswaran: अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश – prajnesh gunneswaran shocks sock enters quarterfinals

कैरी (अमेरिका)
भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया।

प्रजनेश ने यह मैच 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से जीता। यह मुकाबला लगभग तीन घंटे तक चला। दुनिया के 146वें नबर के खिलाड़ी प्रजनेश अब ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमज बेलुची से भिड़ेंगे।

इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय रामकुमार रामनाथन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रामकुमार ने एकल और युगल दोनों वर्गो में हिस्सा लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *