Prajnesh Gunneswaran: अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश – prajnesh gunneswaran shocks sock enters quarterfinals
कैरी (अमेरिका)
भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया।
भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया।
इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय रामकुमार रामनाथन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रामकुमार ने एकल और युगल दोनों वर्गो में हिस्सा लिया था।