हीराकूद बांध के किनारे शुरू हुआ जलसा

हीराकूद बांध के किनारे शुरू हुआ जलसा

संबलपुर : विश्व प्रसिद्ध हीराकुद बांध के जलभंडार के किनारे बसे संबलपुर जिले के बलबसपुर गांव के समीप बहुप्रतीक्षित हीराकुद ईको रिट्रीट फेस्टिवल का आगाज बुधवार को किया गया। संबलपुर समेत सूबे के पांच विशेष पर्यटन स्थलों पर ईको रिट्रीट फेस्टिवल का आयोजन कर देश- विदेश और प्रदेश के पर्यटकों को आकर्षित किए जाने के लिए फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जो अगले साल 28 फरवरी तक चलेगा।

बुधवार को संबलपुर के बलबसपुर गांव के समीप हीराकुद जलभंडार के किनारे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ओडिशा सरकार के उपमुख्य सचेतक व रेढ़ाखोल विधायक इंजीनियर रोहित पुजारी, उत्तरांचल राजस्व आयुक्त निरंजन साहू, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, रेंगाली विधायक नाऊरी नायक, संबलपुर की पूर्व विधायक डा. रासेश्वरी पाणिग्राही, संबलपुर मंडल वन अधिकारी डा.संजीत कुमार, उपजिलाधीश सूर्यवंशी मयूर विकास, जिला ग्रामीण विकास संस्था के परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी, संबलपुर महानगर निगम के कमिश्नर अनिरुद्ध प्रधान, जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक, श्रीश्री समलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजय बाबू और ओडिशा पर्यटन विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमयी मिश्र उपस्थित थे।

फेस्टिवल में पर्यटकों के लिए

ईको रिट्रीट फेस्टिवल में शामिल होने वाले पर्यटकों का विभाग ने पूरा ख्याल रखा है। फेस्टिवल में आने वालों के लिए तीन सितारा होटलों जैसी सुविधा संपन्न कैंप लगाए गये हैं। यहां उन्हें वाईफाई सेवा भी मुहैया कराई गई है। साथ ही बार और रेस्टोरेंट खुले हैं जहां पर्यटक मनपसंद भोजन का लुत्फ ले सकेंगे। वहीं मनोरंजन के लिए रोजाना विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सबके अलावा वाटर स्पो‌र्ट्स, वाटर स्की, डेब्रीगढ़ अभ्यारण्य में सफारी और हीराकुद में रोपवे सवारी की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *