Australia announced the team; Five newcomers including Will Pukowski | ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, इसमें 5 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
विल पुकोवस्की को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बतौर ओपनर शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इसमें पांच नए चेहरे शामिल किए गए है। इसमें दो बल्लेबाज, दो गेंदबाज और एक ऑलराउंडर हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलना है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट होगा। उससे पहले वनडे और टी-20 के मैच खेले जाएंगे।
ये हैं नए चेहरे
कैमरून ग्रीन,विल पुकोव्स्की , सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन और माइकल नीसर टेस्ट डेब्यू करेंगे। टिम पेन कप्तान जबकि पैट कमिंस उप कप्तान होंगे।
सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ने क्या कहा
सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन ट्रेवर होन्स ने कहा, “मार्श शेफील्ड शील्ड के शुरुआती मैचों में कई प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें कैमरून ग्रीन औरविल पुकोव्स्की भी शामिल थे। उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। लिहाजा, हम दोनों को मौका देकर खुश हैं। उन्हें एक मजबूत और स्थिर टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का अवसर मिलेगा। हमने इस बार उस परंपरा को बदला है जो चली आ रही थी। इस बार एक अनुभवी और एक युवा को कप्तान और उप कप्तान की जिम्मेदारी दी है। युवाओं को अनुभवी प्लेयर्स के साथ सीखने का अवसर मिलेगा।
डोमेस्टिक क्रिकेट में पुकोवस्की की दो डबल सेंचुरी
पुकोव्स्की ने मार्श शेफील्ड शील्ड में शुरुआती मैचों में 495 रन बनाए थे। वह टेस्ट मैचों में डेविड वॉर्नर के साथ टेस्ट की ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि, टीम में पहले एक ओपनर जो बर्न्स हैं। विल पुकोव्स्की ने इस सीजन में दो दोहर शतक लगाए। इस वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन और माइकल नीसर भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नीसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैटिनसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन , मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स केरी, हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिसन, मिशेल मार्श , माइकल नेसर , टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वॉनसन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
1st ODI (डे नाइट) | 27 नवंबर | सिडनी |
2nd ODI (डे नाइट) | 29 नवंबर | सिडनी |
3rd ODI (डे नाइट) | 2 दिसंबर | कैनबरा |
1st T20 ( नाइट) | 4 दिसंबर | कैनबरा |
2nd T20 (नाइट) | 6 दिसंबर | सिडनी |
3rd T20 (नाइट) | 8 दिसंबर | सिडनी |
1st Test (डे नाइट) | 17-21 दिसंबर | एडिलेड |
2nd Test | 26-30 दिसंबर | मेलबोर्न |
3rd Test | 07-11 जनवरी | सिडनी |
4th Test | 15-19 जनवरी | ब्रिस्बेन |