General Vk Singh Targets Bs Yeddyurappa Over His Statement That Bjp Will Get Benefit In 2019 Lok Sabha Election After Air Strike On Pakistan Ta | येदियुरप्पा बोले- Air Strike से BJP को होगा चुनावी फायदा, वीके सिंह ने कहा- मैं सहमत नहीं
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एक बयान देकर विवादों में आ गए हैं. अब उन्हें अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. येदियुरप्पा ने कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर किए गए हमले से प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में माहौल बना है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा.
येदियुरप्पा के इस बयान पर पूर्व थल सेना अध्यक्ष और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने असहमति जताई है. उन्होंने कहा, ‘येदियुरप्पा जी क्षमा करें, मैं आपसे असहमत हूं. हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं. सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, न कि कुछ सीट जीतना.’
.@BSYBJP ji, I beg to differ. We stand as one nation, action taken by our government is to safeguard our nation & ensure safety of our citizens, not to win a few extra seats. https://t.co/V06LBMAJH3
This speech by Atal ji highlights our position:https://t.co/UyhobIpAny— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 28, 2019
इसके साथ ही जनरल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की संसद में दिए गए भाषण का लिंक भी शेयर किया है. इसमें वाजपेयी कह रहे हैं कि हमें मुश्किल हालात में साथ होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि किस प्रकार तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने भारत का पक्ष रखने के लिए वाजपेयी को जेनेवा भेजा था, जबकि वे विपक्ष के नेता था.
Air Force excursions, war mongering, soldiers in captivity and the lives of so many people in danger all equate to 22 seats in the eyes of representatives on India’s ruling party. Is war an election option?#SayNoToWar https://t.co/BdiqiJcdVP
— PTI (@PTIofficial) February 28, 2019
येदियुरप्पा के इस बयान पर पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है. सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने भी इस बयान को ट्वीट किया है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने कहा है कि तनाव के महौल में भारत की सत्ताधारी पार्टी के नेता 22 सीट जीतने की बात कर रहे हैं. पीटीआई ने पूछा है कि क्या चुनाव के लिए युद्ध ही विकल्प है.
बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. येदियुरप्पा ने कहा, ‘दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है.’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के मंगलवार के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है.’ कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उन्होंने कहा, ‘इसने नौजवानों में जोश भर दिया है. इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.’