Politics News : यूपी उपचुनाव में बीजेपी की ‘जीत’ मुख्य विपक्षी दलों के अहंकार का नतीजा: सीपीआई – cpi says bjp win is the reason of oppsition parties arrogance in up assembly bypolls

लखनऊ
भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (सीपीआई) ने उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों के परिणाम पर कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी नीतियों की जीत नहीं है बल्कि प्रदेश के मुख्‍य विपक्षी दलों के अहंकार और जनवादी ताकतों की उपेक्षा का नतीजा है।

पार्टी के राज्‍य सचिव डॉक्‍टर गिरीश ने बुधवार को कहा कि उप चुनाव में आए परिणाम से प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को तात्‍कालिक तौर पर धक्‍का लगा है। उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 सीटें और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली हैं।

राज्‍य सचिव डॉक्‍टर गिरीश ने कहा, ‘बीजेपी की केंद्र और राज्‍य सरकार की नीतियों और क्रियाकलापों से लोग नाराज हैं। किसान विरोधी तीन अधिनियम, श्रम कानूनों में बदलाव, पलायन और बेरोजगारी, कानून-व्‍यवस्‍था की दुर्दशा तथा अर्थव्‍यवस्‍था में ऐतिहासिक गिरावट से लोग बेहद नाराज थे और बीजेपी को सबक सिखा सकते थे।’ डॉ. गिरीश ने कहा कि अभी भी समय है कि विपक्षी दल अपनी कार्य नीतियों का पुनरीक्षण कर भूल सुधार की दिशा में कदम उठाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *