Retail Inflation Inches Up In October Than September – अक्तूबर में खुदरा मुद्रास्फीति रही 7.61 फीसदी, सितंबर में थी 7.27 प्रतिशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 12 Nov 2020 06:16 PM IST
ख़बर सुनें
इस साल सितंबर के मुकाबले अक्तूबर में खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त दर्ज की गई। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी एक डाटा के अनुसार अक्तूबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.61 फीसदी रही। डाटा के अनुसार सितंबर में यह 7.27 फीसदी थी। वहीं, सितंबर में खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों में उच्च आउटपुट के बावजूद औद्योगिक उत्पादन 0.2 फीसदी वृद्धि के साथ सपाट रहा।
Retail inflation inches up to 7.61 pc in October from 7.27 pc in September: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2020