Srh Vs Kkr Ipl Live Cricket Score, Ipl 2021 Match Today News Updates In Hindi Kolkata Knight Riders Set The Target Of 188 For Sunrisers Hyderabad – Srh Vs Kkr Live Score: बेयरस्टो का अर्धशतक पूरा, शुरुआती झटकों से उबरी हैदराबाद

10:21 PM, 11-Apr-2021

बेयरस्टो का अर्धशतक 

जॉनी बेयरस्टो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्के के साथ आईपीएल का अपना छठा अर्धशतक जड़ा। बेयरस्टो ने चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

10:02 PM, 11-Apr-2021

जॉनी-पांडे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की जोड़ी हैदराबाद को शुरुआती झटकों से उबारने में लगी है। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। बेयरस्टो ने आंद्रे रसेल के पहले ओवर में अकेले ही 15 रन जड़ दिए। आठ ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 60/2, जॉनी बेयरस्टो (30*), मनीष पांडे (20*) 

09:56 PM, 11-Apr-2021

हैदराबाद की कमजोर शुरुआत 

शुरुआती झटकों की वजह से हैदराबाद की शुरुआत काफी धीमी हुई है। पहले पावरप्ले में टीम रन बनाने में नाकाम रही है। छह ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 35/2, मनीष पांडे (12*), जॉनी बेयरस्टो (13*)

 

09:37 PM, 11-Apr-2021

रिद्धिमान साहा आउट

शाकिब अल हसन ने पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा को पविलियन का रास्ता दिखा दिया है। साहा पीछे हटकर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर लगी। साहा सात रन बनाकर आउट हुए। तीन ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 11/2, जॉनी बेयरस्टो (1*), मनीष पांडे (0*)

 

 

09:35 PM, 11-Apr-2021

डेविड वार्नर सस्ते में आउट 

पहले ओवर में जीवनदान मिलने के बावजूद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। प्रसिद्ध की पटकी हुई बाहर जाती गेंद पर वार्नर ने कार्तिक को कैच थमा दिया और तीन रन बनाकर आउट हुए।

 

09:32 PM, 11-Apr-2021

डेविड वार्नर को जीवनदान 

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को पहले ही ओवर में पैट कमिंस ने जीवनदान दे दिया। भज्जी की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने वार्नर का कैच छोड़ दिया। पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 8/0, रिद्धिमान साहा (7*), डेविड वार्नर (1*)

 

09:28 PM, 11-Apr-2021

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू 

कोलकाता के 187 रन के जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू। रिद्धिमान साहा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की है जबकि केकेआर ने हरभजन सिंह को गेंद सौंपी है।

09:13 PM, 11-Apr-2021

हैदराबाद को 188 रन का लक्ष्य 

कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन का मजबूत स्कोर बनाया। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) रन बनाए जबकि आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों में 22 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए।   

 

09:13 PM, 11-Apr-2021

भुवनेश्वर को पहली सफलता

भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर शाकिब अल हसन को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने इस ओवर में हालांकि 16 रन भी लुटाये।

09:02 PM, 11-Apr-2021

मॉर्गन भी आउट

मोहम्मद नबी ने लगातार दो गेंदों में कोलकाता को दो बड़े झटके दिए। नबी ने पहले राणा को विजय शंकर के हाथों कैच करवाया और फिर अगली ही गेंद पर मॉर्गन भी पवेलियन लौट गए। नबी ने अपने आखिरी ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 162/5, शाकिब अल हसन (0*), दिनेश कार्तिक (0*)

 

08:57 PM, 11-Apr-2021

नितीश राणा आउट 

पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद नितीश राणा आउट हुए। राणा 56 गेंद में 80 रन बनाकर नबी की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। 

08:53 PM, 11-Apr-2021

राशिद की फिरकी में फंसे रसेल 

कोलकाता के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया। राशिद ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसेल को मनीष पांडे के हाथों कैच करवाया। रसेल सिर्फ पांच रन ही बना पाए।

 

08:47 PM, 11-Apr-2021

राहुल त्रिपाठी आउट 

नटराजन ने आखिकार कोलकाता की एक मजबूत साझेदारी को तोड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी को धीमी गेंद पर फंसाकर साहा के हाथों कैच करवाया। राहुल 29 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 152/2, नितीश राणा (79*), आंद्रे रसेल (5*)

08:43 PM, 11-Apr-2021

राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक

पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने भी सीजन की शुरुआत अर्धशतक के साथ की है। राहुल ने महज 28 गेंदों में अपना छठा अर्धशतक जड़ा।

08:37 PM, 11-Apr-2021

स्ट्रैटेजिक टाइम आउट 

कोलकाता एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी हैदराबाद के गेंदबाजों पर भारी पड़ रही है। दोनों ने अभी तक 42 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी कर ली है। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 126/1, नितीश राणा (72*), राहुल त्रिपाठी (39*)

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *