Srh Vs Kkr Ipl Live Cricket Score, Ipl 2021 Match Today News Updates In Hindi Kolkata Knight Riders Set The Target Of 188 For Sunrisers Hyderabad – Srh Vs Kkr Live Score: बेयरस्टो का अर्धशतक पूरा, शुरुआती झटकों से उबरी हैदराबाद
10:21 PM, 11-Apr-2021
बेयरस्टो का अर्धशतक
And that’s a fine fifty, mate! ????
Brings it up with a SIX!! ????????#SRHvKKR #OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/XP8nFFJ9e0
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2021
10:02 PM, 11-Apr-2021
जॉनी-पांडे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की जोड़ी हैदराबाद को शुरुआती झटकों से उबारने में लगी है। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। बेयरस्टो ने आंद्रे रसेल के पहले ओवर में अकेले ही 15 रन जड़ दिए। आठ ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 60/2, जॉनी बेयरस्टो (30*), मनीष पांडे (20*)
09:56 PM, 11-Apr-2021
हैदराबाद की कमजोर शुरुआत
शुरुआती झटकों की वजह से हैदराबाद की शुरुआत काफी धीमी हुई है। पहले पावरप्ले में टीम रन बनाने में नाकाम रही है। छह ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 35/2, मनीष पांडे (12*), जॉनी बेयरस्टो (13*)
09:37 PM, 11-Apr-2021
रिद्धिमान साहा आउट
शाकिब अल हसन ने पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा को पविलियन का रास्ता दिखा दिया है। साहा पीछे हटकर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर लगी। साहा सात रन बनाकर आउट हुए। तीन ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 11/2, जॉनी बेयरस्टो (1*), मनीष पांडे (0*)
Shakib comes into the attack and strikes straight away.
Saha departs for 7.
Live – https://t.co/yqAwBPCpkb #VIVOIPL #SRHvKKR pic.twitter.com/0LKrjsDAn2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2021
09:35 PM, 11-Apr-2021
डेविड वार्नर सस्ते में आउट
पहले ओवर में जीवनदान मिलने के बावजूद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। प्रसिद्ध की पटकी हुई बाहर जाती गेंद पर वार्नर ने कार्तिक को कैच थमा दिया और तीन रन बनाकर आउट हुए।
WICKET!@prasidh43 picks up the big wicket of the #SRH Captain.
Live – https://t.co/pSh1Qt33LQ #SRHvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/lROrOLG9DR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2021
09:32 PM, 11-Apr-2021
डेविड वार्नर को जीवनदान
हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को पहले ही ओवर में पैट कमिंस ने जीवनदान दे दिया। भज्जी की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने वार्नर का कैच छोड़ दिया। पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर: 8/0, रिद्धिमान साहा (7*), डेविड वार्नर (1*)
09:28 PM, 11-Apr-2021
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता के 187 रन के जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू। रिद्धिमान साहा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की है जबकि केकेआर ने हरभजन सिंह को गेंद सौंपी है।
09:13 PM, 11-Apr-2021
हैदराबाद को 188 रन का लक्ष्य
A good comeback towards the end.
Work to be done with the bat. We’ll be chasing 188 runs.#SRHvKKR #OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/3ggdRmwvWK
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2021
09:13 PM, 11-Apr-2021
भुवनेश्वर को पहली सफलता
भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर शाकिब अल हसन को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने इस ओवर में हालांकि 16 रन भी लुटाये।
09:02 PM, 11-Apr-2021
मॉर्गन भी आउट
मोहम्मद नबी ने लगातार दो गेंदों में कोलकाता को दो बड़े झटके दिए। नबी ने पहले राणा को विजय शंकर के हाथों कैच करवाया और फिर अगली ही गेंद पर मॉर्गन भी पवेलियन लौट गए। नबी ने अपने आखिरी ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 162/5, शाकिब अल हसन (0*), दिनेश कार्तिक (0*)
08:57 PM, 11-Apr-2021
नितीश राणा आउट
पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के बाद नितीश राणा आउट हुए। राणा 56 गेंद में 80 रन बनाकर नबी की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे।
08:53 PM, 11-Apr-2021
राशिद की फिरकी में फंसे रसेल
कोलकाता के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया। राशिद ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसेल को मनीष पांडे के हाथों कैच करवाया। रसेल सिर्फ पांच रन ही बना पाए।
Things we love to see ????????????#SRHvKKR #OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/6V50eCBApS
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2021
08:47 PM, 11-Apr-2021
राहुल त्रिपाठी आउट
नटराजन ने आखिकार कोलकाता की एक मजबूत साझेदारी को तोड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी को धीमी गेंद पर फंसाकर साहा के हाथों कैच करवाया। राहुल 29 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 152/2, नितीश राणा (79*), आंद्रे रसेल (5*)
08:43 PM, 11-Apr-2021
राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक
पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने भी सीजन की शुरुआत अर्धशतक के साथ की है। राहुल ने महज 28 गेंदों में अपना छठा अर्धशतक जड़ा।
08:37 PM, 11-Apr-2021
स्ट्रैटेजिक टाइम आउट
कोलकाता एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी हैदराबाद के गेंदबाजों पर भारी पड़ रही है। दोनों ने अभी तक 42 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी कर ली है। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 126/1, नितीश राणा (72*), राहुल त्रिपाठी (39*)