भुवनेश्वर: ओडिशा में पहला ई-चिकन पोर्टल – e-chicken portal in odisha first of it’s kind

भुवनेश्वर
भुवनेश्वर में अब आप ऑनलाइन अंडे और चिकन का ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। ओडिशा सरकार के सहकारी संगठन ओडिशा स्टेट पॉल्ट्री प्रॉडक्ट्स को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (OPOLFED) ने सोमवार को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च किया।

कृषिमंत्री प्रदीप पाणिग्रही ने संगठन के ई पोर्टल www.chickenfresh.in को लॉन्च कर इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर कृषिमंत्री ने कहा कि ‘ऑनलाइन प्रॉडक्ट्स की बिक्री वास्तव में प्रशंसनीय पहल है। हालांकि अभी तो यह केवल भुवनेश्वर में ही अपनी बिक्री करेगा लेकिन उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया को देखकर इसे राज्य के दूसरे हिस्सों तक भी विस्तारित किया जा सकता है।’

यह पोर्टल उन उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जो साफ और सुरक्षित चिकन के लिए OPOLFED के आउटलेट्स तक नहीं पहुंच सकते हैं। फिलहाल संगठन होम डिलिवरी के लिए 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क वसूल रहा है।

Read in emnglish: Odisha launches e-chicken facility

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *