नवीन पटनायक: ओडिशा की जनता को मिले 100 नए पुल – odisha got 100 new bridges

भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को यहां एक समारोह में बिजु सेतु योजना के तहत बनाये गये 100 नए पुलों और ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए बनाई गई 75 परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।

पटनायक ने कहा, ‘इन 100 पुलों से करीब 16 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इसमें राज्य के 345 गांवों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पानी की 75 पाइप परियोजनाओं से 1.5 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।’ बिजु सेतु योजना को साल 2011 में शुरू किया गया था।

इसका लक्ष्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को संपर्क मार्ग से जोड़ना था। इस परियोजना के तहत 481 पुल पहले की बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 382 पुलों का निर्माण कार्य जारी है। पटनायक ने बताया, ‘इसके तहत 153 पुलों को और बनाने का निर्णय किया गया है।’ इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिजु सेतु योजना का प्रतीक चिन्ह भी जारी किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *