उद्धव ठाकरे की चुनौती पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब बोले मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी बनेगी

हाइलाइट्स:

  • उद्धव ठाकरे की चुनौती पर अब केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है
  • यूपी में फिल्म सिटी को लेकर उद्धव सरकार ने योगी सरकार को दी थी चुनौती
  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यूपी को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है

लखनऊ
इन दिनों तमाम मुद्दों पर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार (Uddhav Thackeray Government) और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Latest News) आमने सामने होती रहती है। कभी मुद्दा मजदूर बने तो कभी मुद्दा संतों की हत्या भी बन गया। इस बार इन दोनों सरकारों के बीच खींचतान फिल्म सिटी को लेकर मची है। उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो वह फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं। इस पर अब योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है। केशव प्रसाद ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। राज्य को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है।

मौर्य ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित फिल्म सिटी बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वर्तमान सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से कार्य कर रही है। फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

पढ़ें: हिम्मत है तो फ़िल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं, उद्धव ठाकरे की योगी को चुनौती

‘निर्माता/निर्देशकों को होगी सुगमता’
प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा। परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्मकारों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित कार्यों के प्रति आकर्षित करने तथा सरकार हर प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश करेगी। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल होने के कारण शूटिंग में निर्माता/निर्देशकों को सुगमता होगी।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *