चैंबर में सांसद व डिफेंस कमेटी के चेयरमैन जुएल ओराम

चैंबर में सांसद व डिफेंस कमेटी के चेयरमैन जुएल ओराम

राज्य सरकार हवाई अड्डे के लिए भूमि सौंपे:ओराम
सांसद के समक्ष चैंबर ने उठाये प्रमुख मुद्दे
चैंबर भवन में सांसद जुएल ओराम का भव्य स्वागत


राउरकेला:सुंदरगढ़ के सांसद व भारत सरकार के डिफेंस स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन जुएल ओराम का सोमवार को चैंबर भवन पहुचें और यहां चैंबर की नई कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया। सोमवार को सुबह ग्यारह बजे चैंबर भवन पहुंचने पर नई कार्यकारिणी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम का फूलों का गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। लगभग घंटे भर चली बैठक में सुनील कयाल ने अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम उनका आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी लोगों का परिचय कराया, तत्पश्चात दिल्ली दौरे की याद दिलाते हुए उनके अविस्मरणीय सहयोग की सराहना कर पुनः धन्यवाद व आभार जताया। श्री कयाल ने एयरपोर्ट में आईएलइस यानी विमान के नाइट लैंडिंग नही होने को राउरकेला शहर की सबसे बड़ी समस्या बताकर यथाशीघ्र समाधान करने की पहल करने का अनुरोध किया , जिस पर सासंद ओराम ने तुरंत जवाब देते हुए जमीन की समस्या मुख्य रोड़ा बताकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और कहा कि जिस दिन ओडिशा सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हस्तांतरित कर देगी , उसके बाद तुरंत ही इस पर काम चालू हो जायेगा। उन्होंने इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरित करने की अपील करने की सलाह दी। चैंबर अध्यक्ष कयाल ने रेलवे के क्षेत्र में लाठीकटा से कलूंगा तक एक अलग लाइन बनाकर मुख्य लाइन के ट्रैफिक को कम करने और माल ढोने वाली गाड़ियों को शहर के बाहर से पास कराकर विकास में गति लाने इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने की अपील की, जिस पर सासंद ने सहमति जताई और यह भी कहा कि संभवतः इस लाइन का सर्वे हो चुका होगा।और बाकी के सहयोग के लिए संबंधित मंत्रालय को प्रेषित करने का वादा किया।साथ ही तालचेर विमला गढ़ रेल लाइन के कार्य की प्रगति की जानकारी दी। अंत में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष संतोष पारीक और अनुपम दोषी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस बैठक में अध्यक्ष सुनील कयाल, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं नरेश आर्य, सचिव पी. टिबरेवाल, आई टी सचिव प्रमोद कुमार नतुल्य, ग्रुप सचिव उदय राजगढ़िया, पवन बागरिया, चिंतन वखारिया, कार्यकारिणी सदस्य नेमु जैन, गुरिंदर सिंह, क्षिरोद साहू, सदस्य मोहित जाखोड़िया,विश्वनाथ दे, मुकेश अग्रवाल, श्रवन पारीक, श्रीधर मलिक, विजय प्रधान , धर्मेंद्र दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *