रेल सेफ्टी में कोताही बर्दाश्त नहीं:पीसीएसओ

रेल सेफ्टी में कोताही बर्दाश्त नहीं:पीसीएसओ

प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर एम रविंद्रम ने लिया सुरक्षा का जायजा


राउरकेला:साउथ सेंट्रल के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर पीसीएसओ एम रविंद्रम रेड्डी ने शुक्रवार को राउरकेला रेल जंक्शन का दौरा किया। इस दौरान उनके चक्रधरपुर रेलमंडल के सेफ्टी ऑडिट टीम भी मौजूद थे।
प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर श्री रेड्डी के नेतृत्व में टीम ने राउरकेला रेलवे स्टेशन,राउरकेला रेलवे इलेक्ट्रिक शेड,इलेक्ट्रिक शेड,बंडामुंडा क्रू लॉबी,टीआरएस कार्यालय के साथ साथ विभिन्न विभागों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और सेफ्टी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने साफ तौर पर कहा है कि रेल दुर्घटना काे रोकने के लिए शॉर्ट कट काम नहीं करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन और रेल के अन्य विभागों में सेफ्टी को लेकर रेलवे कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। उल्लेखनीय है की प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर श्री रेड्डी के साथ सेफ्टी ऑडिट की टीम के सदस्यों ने राउरकेला एवं बंडामुंडा के अलग अलग रेल यार्ड,नदी व नाले पर बने ब्रिज एवं गार्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों से अलग-अलग विषयों में सेफ्टी की टीम ने कई सवाल-जवाब किए और सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट भी तलब की। निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर के साथ चक्रधरपुर रेलमंडल के एडीआरएम विनय कुजूर,बंडामुंडा एआरएम आरके मोहंती,आरपीएफ सीनियर डीएससी ओंकार सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो की ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल दुर्घटना के बाद भारतीय रेल देश भर में सेफ्टी को लेकर काफी अलर्ट हो चुके है। सेफ्टी को लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा भी सभी रेलवे जोन को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत सभी रेल मंडल में सेफ्टी ऑफिसर ऑडिट कर रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *