MP: कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव, दिग्विजय समेत कई पूर्व मंत्री रहे थे संपर्क

भोपाल।

एमपी (MP) में एक के बाद एक नेता कोरोना की चपेट में आ रहे है। अब ग्वालियर (Gwalior) के डबरा से कांग्रेस नेता (Congress Leader) कीर्ति सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। वही उनके संपर्क में आए नेताओं-कार्यकर्ताओं में ह़ड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कीर्ति सिंह की कांटेक्ट हिस्ट्री डबरा के अलावा भोपाल और दिल्ली तक है। एक जून को वे दिल्ली गए थे और वहां पर अपने कई परिचितों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वे 5 जून को भोपाल पहुंचे, जहां पर पू्र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) और कमलनाथ (kamalnath) के ओएसडी सहित अन्य नेताओं के संपर्क में आए। 7 जून को वे डबरा लौटकर आए।इसके बाद 10 जून को ठाकुर बाबा रोड स्थित तिवारी मैरिज गार्डन में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विजयलक्ष्मी साधौ सहित कई नेता शामिल हुए थे। कीर्ति सिंह की लंबी कांटेक्ट हिस्ट्री की सूची तैयार कर स्थानीय प्रशासन ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को भेजी है।

इसके अलावा दिल्ली में भी कई लोगों से मिले।डबरा में भी कई नेताओं के संपर्क में आने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।अब स्थानीय प्रशासन ने कीर्ति सिंह के संपर्क में आए सभी लोगों की सूची संबंधित कलेक्टरों को भेजी है, उनके परिवार और रिश्तेदारों की आज सैंपलिंग कराई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *