पीएमसी ने किया गणेश पूजा के शुभ अवसर पर अपने नये वेबसाइट का श्रीगणेश

पीएमसी ने किया गणेश पूजा के शुभ अवसर पर अपने नये वेबसाइट का श्रीगणेश

डिजिटल युग मे अपने व्यवसाय के ब्राण्ड को डिजिटल स्तर पर बड़ा बनाने का मिलेगा मौका
शहर समेत देश के सभी कोने के व्यवसायी इस वेबसाइट www.pmcdigital.in से होंगे लाभान्वित
राऊरकेला:
ओड़िशा के प्रमुख विज्ञापन कंपनी पीएमसी ( परफेक्ट मीडिया कम्युनिकेशन ) ने गणेश पूजा के शुभ अवसर पर अपने एक नए वेबसाइट का शुभारंभ किया।
वेबसाइट का लोकार्पण पीएमसी के फाउंडर प्रमोद कुमार नतुल्य की सात वर्षीय सुकन्या सिद्धिक्षा नतुल्य ने गणेश पूजा करने के बाद अपने शुभ हाथों से माउस क्लिक कर किया, जिसके आकर्षक डिज़ाइन देखकर वह भी तारीफ करने से नहीं चुकी।
इस वेबसाइट में शहर समेत देश के सभी कोनों के हर प्रकार के व्यवसायियों के मुख्यतः दो प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें पहली सुविधा यह है कि कोई भी व्यवसायी, आम या राजनीतिक व्यक्ति सब्स्क्रिप्शन लेने के बाद वेवसाइट में उपलब्ध सॉफ्टवेयर के माध्यम से मात्र एक क्लिक करके सेकंड भर मात्र में ही किसी भी पर्व-त्योहार या खास दिन के मौके अथवा डेली ग्रीटिंग्स के डिज़ाइन अपना या अपने कंपनी के लोगो और सम्पूर्ण सम्पर्क नंबर सहित डाऊनलोड कर सकते हैं, जो कि विभिन्न प्रकार के रंगों सहित कई प्रकार के ढाँचों में भी उपलब्ध है।

जिसे डाऊनलोड कर कोई भी अपने दोस्तों, परिचितों और ग्राहकों के साथ- साथ सभी सोशियल मीडिया पर भी शेयर करके अपने ब्रांड को नई ऊंचाई दे सकते हैं।
दूसरी बड़ी सुविधा पर अगर बात करें तो आज के इस इंटरनेट क्रांति युग मे पीएमसी ने भी भूचाल ला दिया है,आप अपने कंपनी का नाम एवं पते का सम्पूर्ण ब्योरा मात्र एक बार भर देने के बाद विभिन्न प्रकार के रंगों में पसंदीदा डिज़ाइन व ढाँचों के डिजिटल बिज़नेस कार्ड मिनटों में बना सकते हैं, जो कि वेबसाइट की तरह लिंक बनकर एक मिनी वेबसाइट की बन जायेगा,जिसे आप किसी भी ग्राहक को भेज सकते हैं और वे आपका नाम व पता सहित सम्पूर्ण विवरण एक क्लिक कर सेव भी कर सकते हैं और लिंक के माध्यम से कॉल , व्हाट्सअप और ईमेल करने अथवा लोकेशन जानने के लिए मात्र एक क्लिक से ही कर सकते हैं। आप अपने डिजिटल कार्ड को चाहें तो प्रतिदिन अलग-अलग रंगों में विभिन्न डिज़ाइन में अपडेट भी कर सकते हैं, जहाँ आपको अपने कंपनी के बीस फ़ोटो , दो पीडीएफ,व पाँच वीडियो सहित फीडबैक फॉर्म और इन्क्वारी फॉर्म की भी सुविधा होगी।

सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए www.pmcdigital.in
वेबसाइट पर जाकर कस्टमर लॉगिन क्लिक करने हैं, जिसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होंगे, तत्पश्चात आप अपने अनुसार एक पासवर्ड भरकर कंपनी का ब्योरा भरना होगा। जहां भुगतान की सुविधा भी ऑनलाइन करते ही सर्विस स्वतः चालू हो जाएगी ।
ध्यान देने वाली बात है कि कोविद-19 महाबीमारी आने के बाद से ही इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग की उपयोगिता में काफी बढ़त देखी गई है। डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी अपनी कमर कस रखी है, जिसके फलस्वरूप व्यवसायियों सहित आम जनता का काम और भी आसान होता दिख रहा है और आम लोगों का झुकाव भी ऑनलाइन की तरफ बढ़ता ही जा रहा है, अतः आप भी आज ही यथाशीघ्र सब्सक्रिप्शन लें और प्रचार-प्रसार डिजिटल करने के साथ-साथ अपने ब्रांड को मशहूर बनाकर नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब बनें।

विदित है कि पीएमसी ने लगभग बीस वर्षों से शहर में आपके ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के सर्विसेस देते आ रही है, जिसमे 15 वर्षों से पीएमसी येलो पेजेज का प्रकाशन तथा उसके ऑनलाइन वेबसाइट www.pmcyellowpages.com भी शामिल है,जिसके गूगल प्ले स्टोर पर एंड्राइड अप्प्स भी उपलब्ध है, जहां आम जनता को भी मुफ्त में किसी भी व्यवसाय के नंबर खोजने की सुविधा उपलब्ध है

एक और बड़ी सर्विसेस की बात की जाय तो उसकी उपयोगिता अनिवार्य सेवा जैसी भी है, जो पीएमसी के एक अलग वेबसाइट www.pmcbulksms.com से एक मिनट में आप लाखों, हज़ारों लोगों को एक साथ एसएमएस और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजकर अपनी व्यावसायिक या दूसरी आवश्यक सूचनाएँ पहुंचा रहे हैं और अपने ब्रांड को बढ़ावा देकर व्यापार में लाभ भी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *