How to change bank, personal details in ITR after filing it : ITR भरने के बाद कैसे बदलें बैंक डिटेल और अन्य निजी जानकारियां
वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी (ITR filing last date) है। बहुत से लोग रिटर्न भर चुके हैं, लेकिन बहुत से लोगों ने अभी भी रिटर्न (ITR Filing) नहीं भरा है। कई बार आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद आपको अपने बैंक की डीटेल बदलने की जरूरत पड़ती है। या फिर आपको अपनी कोई दूसरी निजी जानकारी बदलनी होती है। आइए जानते हैं आईटीआर भरने के बाद कैसे बदलें अपने बैंक की जानकारी (How to change details after filing itr) या निजी जानकारी।आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ‘आईटीआर अपलोड करने के बाद अगर कोई करदाता अपने बैंक अकाउंट, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी में कोई बदलाव करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है।’ कभी-कभी ऐसा होता है कि रिटर्न भरते वक्त जल्दबाजी में गलत बैंक अकाउंट नंबर भर जाता है। इसके कारण रिफंड नहीं मिल पाता है। इस टूल की मदद से करदाता आईटीआर में बिना संशोधन किए बैंक डिटेल में बदलाव कर सकते हैं। इसके तहत ई-मेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर और पते में भी बदलाव किया जा सकता है।