राउरकेला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का लाभ लोगों को मिलेगा: शुभ पटनायक

राउरकेला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का लाभ लोगों को मिलेगा : शुभ पटनायक

राउरकेला चैम्बर के अध्यक्ष शुभ पटनायक ने कहा कि 10 सितंबर से प्रस्तावित राउरकेला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का लाभ राउरकेला के लोगों के मिलेगा।

इस ट्रेड फेयर से राउरकेला के उद्यमियों व कारोबारियों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा।

श्री पटनायक बुधवार को ब्राह्मणी क्लब में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शुभ पटनायक ने राउरकेला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2022 को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेड फेयर 10 सितंबर से शुरू हो रहा है।

सेक्टर-13 मिलन ग्राउंड में प्रस्तावित इस ट्रेड फेयर में पांच देशों व देश के 22 राज्यों के कारोबारी अपने उत्पाद का स्टॉल लगाने आ रहे हैं।

21 सितंबर तक प्रस्तावित इस ट्रेड फेयर 190 स्टॉल लग रहे हैं।

इस ट्रेड फेयर के जरिये शहर के लोगों को देश व विदेश के जिंसों को रूबरू कराना है।

इस ट्रेड फेयर के आयोजन की सोच महिला उद्यमी एक्सपो मैनेजमेंट ग्रुप की निदेशक लीना नायक की है।

चैम्बर अध्यक्ष शुभ पटनायक ने महिला उद्यमी लीना नायक की सराहना की और उन्हें महिला उद्यमियों के लिए रॉल मॉडल बताया।

इस ट्रेड फेयर के आयोजन में राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के साथ साई इन्टरनेमेंट ग्रुप सहयोग कर रहा है।

चैम्बर के महासचिव सुनील कयाल ने कहा कि राउरकेला में यह पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर है, जिसमें बंग्लादेश, अफगानिस्तान, तुर्की, थाईलैंड,ईरान आदि के कारोबारी शामिल हो रहे हैं।इस लिए इस ट्रेड फेयर का हिस्सा बनना बड़ा गर्व का विषय है।
साईं इन्टरनेमेंट ग्रुप के रितेश चौधरी ने कहा कि यह प्रोग्राम आयोजन करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

साई इन्टरनेमेंट ग्रुप के रितेश चौधरी, वीर बहादुर सिंह,एसके अनार,रॉबिन गुप्ता आदि मीडिया से बातचीत करने में शामिल थे।

इन्होंने बताया किपड़ोसी देशों की कंपनी अपने उत्पाद ले कर आ रही है।

अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स, ईरान से मार्बल, बंग्लादेश से साड़ी, तुर्की से वाटर फाउंटेन, थाईलैंड से कपड़े के कारोबारी अपने अपने स्टाल लगा रहे हैं।

यहां के लोगों के साथ कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा।

सम्बंधित देशों के उत्पाद को देश में बनाया जा सकता है।

इस मौके पर उद्यमियों की समस्याओं के समाधान तथा नए उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की बात कही गईं।

इन्होंने बताया कि मेटल की मूर्तियां, सरहानपुर के फर्नीचर, गुजरात,भागलपुके कपड़े समेत देश के 22 राज्यो के प्रमुख उत्पाद ट्रेड फेयर के आकर्षण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *