uttar pradesh panchayat chunav 2021: up panchayat election 2021 know bjp bsp aap and sp strategy : यूपी पंचायत चुनाव 2021: जानिए भाजपा, सपा, बसपा और आप की क्या रणनीति

हाइलाइट्स:

  • उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव, 2 मई को आएगा रिजल्ट
  • सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटीं, बीजेपी ने हर जिले में बनाए प्रभारी
  • सपा कर रही किसान चौपाल, बीएसपी ने जोन इंचार्जों को सौंपा काम
  • कांग्रेस का ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जिताने पर जोर

लखनऊ
यूपी में पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ प्रदेश के सभी प्रमुख दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले चुनावों को सभी प्रमुख राजनैतिक दल अपने लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देख रहे हैं। उनकी कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा सफलता पाई जाए, ताकि 2022 के चुनावों के लिए जनता के बीच एक संदेश जा सके। आइए जानते हैं कि किस दल की पंचायत चुनावों के लिए क्या है तैयारी…

बीजेपी: युवा और शिक्षित प्रत्याशियों पर फोकस
सत्ताधारी दल होने के नाते इस चुनाव में सफल होना बीजेपी के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए बीजेपी ने कई महीने पहले से तैयारी भी शुरू कर दी है। संगठन के आला पदाधिकारियों के लेवल पर कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं और यह भी तय किया जा चुका है कि कैसे प्रत्याशियों को टिकट या समर्थन दिया जाना है। बीजेपी का खासतौर पर फोकस युवा और शिक्षित प्रत्याशियों पर है। बीजेपी ने हर जिले में प्रभारी भी नियुक्त किया है।

समाजवादी पार्टी: चलाए जा रहे अभियान
समाजवादी पार्टी भी कई महीनों से पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी कर रही है। किसान आंदोलन के बाद समाजवादी पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में कई तरह के अभियान चलाए हैं। पार्टी की कोशिश है कि इन अभियानों के जरिए जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंचा जा सके। सपा के समर्थित प्रत्याशी भी पार्टी की ओर से शुरू किए गए घेरा अभियान, किसान चौपाल जैसे कार्यक्रमों में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। सपा की जिला इकाइयां प्रत्याशी तय करेंगी।

यूपी पंचायत चुनाव 2021 की हर हलचल जानने के लिए क्लिक करें

बहुजन समाज पार्टी: कार्यकर्ता अभी से प्रचार में जुटे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी बसपा ने मुख्य जोन इंचार्जों को सौंपी है। पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर जाकर संभावित प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांग रहे हैं। इन चुनावों को लेकर बसपा कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कई बार अपने स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले चुकी हैं। कार्यकर्ताओं से इन बसपा को सफलता दिलाने की अपील भी कर चुकी हैं।

UP Panchayat Chunav 2021 Dates and Schedule: गांव के पंच के लिए सजा मंच, आपके जिले में कब नामांकन, कब वोटिंग…क्लिक कर जानें
कांग्रेस: जिला पंचायत सदस्यों पर लगाएंगे दांव
कांग्रेस पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों पर दांव लगाएगी। फिलहाल पार्टी ने जो रणनीति तैयार की है, उसके मुताबिक उसने तय किया है कि उसके समर्थन से ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीतें। जिले में संगठन के पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे योग्य उम्मीदवार की तलाश करें। वहीं, दमदार प्रत्याशी अगर किसी जिला अध्यक्ष को प्रधानी या क्षेत्र पंचायत सदस्य के तौर पर मिलता है तो भी पार्टी उसे मदद करने का मन बनाए है।

UP Panchayat Chunav 2021: जातीय, धार्मिक टिप्पणी नहीं, पैसा-शराब बांटने पर ऐक्शन… यूपी पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता जारी
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने भी पंचायत चुनावों में पूरे दम से उतरने का ऐलान किया है। इसके लिए पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी किया है। इन चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी लंबे समय से तैयारी कर रही है। पार्टी के आला नेता लगातार स्थानीय मुद्दों को उठा रहे है, ताकि जनता के बीच पार्टी के जनाधार को मजबूत किया जा सके।

UP Panchayat Chunav: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू, जानिए 10 बड़ी बातें
बीडीसी और प्रधान के पद पर बड़ों की प्रतिष्ठा
पार्टियों ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के पदों के लिए अधिकृत उम्मीदवार उतारने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन स्थानीय प्रभावशाली नेता इन पदों पर समर्थकों को चुनाव लड़ाने और जिताने की रणनीति बना रहे हैं।

PANCHAYAT CHUNAV

इस बार पंचायत चुनाव में सियासी पार्टियां भी उतरीं

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *