Andhra Pradesh Cm Chandra Babu Naidu Sits On A Day Long Fast In Delhi Demand Special Status Category Mk | चंद्रबाबू नायडू से मिले राहुल गांधी, कहा- PM जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगूदेशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू आज यानी सोमवार को दिल्ली में एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. वह आंध्रप्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. सोमवार सुबह उन्होंने राजघाट जाकर बापू की समाधि को श्रद्धांजलि दी और अपना उपवास शुरू किया.
चंद्रबाबू नायडू के धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi at the Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu’s day-long hunger strike against the central government. pic.twitter.com/rKCjz9wz2l
— ANI (@ANI) February 11, 2019
राहुल गांधी ने कहा, वो किस तरह के प्रधानमंत्री हैं? वो आंध्र प्रदेश के लोगों से किए गए वादे भी पूरे नहीं करते.
Congress President Rahul Gandhi: I stand with the people of Andhra Pradesh. What kind of a PM is he? He did not fulfill the commitment made to the people of Andhra Pradesh. Mr Modi, tells a lie wherever he goes. He has got no credibility left. pic.twitter.com/LdW5923O4T
— ANI (@ANI) February 11, 2019
वहीं चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर आप हमारी मांगें नहीं मानेंगे तो हमें मनवाना आता है. यह आंध्रप्रदेश के लोगों के स्वाभिमान का मामला है. जब भी वे हमारे स्वाभिमान पर हमला करेंगे हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं यह सरकार खासतौर पर पीएम को चेतावनी दे रहा हूं कि वो पर्सनल अटैक बंद करें.
N Chandrababu Naidu: If you wont’t fulfill our demands, we know how to get them fulfilled. This is about self respect of people of AP. Whenever there is an attack on our self-respect,we won’t tolerate it. I am warning this govt&particularly the PM to stop attacking an individual. pic.twitter.com/OKUF4DQUZf
— ANI (@ANI) February 11, 2019
मुख्यमंत्री नायडू के साथ उनके मंत्री, टीडीपी विधायक, एमएलसी और सांसद भी धरने पर बैठे हैं. यह सभी लोग विरोधस्वरूप काले कपड़ों में सत्याग्रह कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य कर्मचारी संघों, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी इस सत्याग्रह में शामिल हैं.
Delhi: Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party chief N Chandrababu Naidu begins his daylong hunger strike at Andhra Pradesh Bhawan. His hunger strike is against the central govt over the issue of special status to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/UiLYgdysgl
— ANI (@ANI) February 11, 2019
नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र के किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर यह भूख हड़ताल कर रहे हैं.
नायडू का यह भूख हड़ताल सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक आंध्र भवन में जारी रहेगा. इसके अगले दिन यानी मंगलवार 12 फरवरी को वो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.
बता दें कि पूर्व में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही टीडीपी ने इस मुद्दे पर पिछले साल (2018) में केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. नायडू वर्ष 2014 में हुए राज्य बंटवारे में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय होने की बात कहते रहे हैं.