panchayat election news: UP Panchayat Chunav Latest Update: यूपी पंचायत चुनाव लेटेस्ट अपडेट

हाइलाइट्स:

  • यूपी पंचायत चुनाव में ज्यादातर आपत्तियां और दावे सीट के आरक्षण को लेकर आ रही हैं
  • राजधानी लखनऊ में अन्तिम सूची प्रकाशन के बाद सात मार्च तक कुल 285 आपत्तियां प्राप्त की गईं
  • दावा आपत्तियों को लेने का कार्य आठ मार्च तक ही शाम पांच बजे तक किया जाएगा

लखनऊ
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में ज्यादातर आपत्तियां और दावे सीट के आरक्षण को लेकर आ रही हैं। राजधानी लखनऊ के जिला पंचायतीराज अधिकारी निरीश चंद्र साहू ने बताया कि अन्तिम सूची प्रकाशन के बाद सात मार्च तक कुल 285 आपत्तियां प्राप्त की गई हैं।

साहू ने बताया कि दावा और आपत्तियों के निस्तारण से संबंधित कार्य 12 मार्च को किया जाएगा। जबकि दावा आपत्तियों को लेने का कार्य आठ मार्च तक ही शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इसके बाद किसी तरह की आपत्ति और दावा नहीं लिया जाएगा। इस बाबत डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से सभी ब्लॉक अधिकारियों से लेकर डीपीआरओ कार्यालय को निर्देशित किया जा चुका है। 13 और 14 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय को सात मार्च तक 80 दावा और आपत्तियां प्राप्त करवाई गई हैं। जबकि डीपीआरओ कार्यालय को अब तक 205 दावा और आपत्तियां मिली हैं। इन सभी को निष्पक्ष तरीके से निपटाने के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। इस बाबत ब्लॉक के अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है।

राजनीतिक दलों ने भी कसी कमर
दूसरी ओर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल भी अपनी कमर कस चुके हैं। रविवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार का फैसला जिला स्तरीय तीन सदस्यीय कमिटी तय करेगी। कमिटी में विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी शामिल हैं। यदि किसी उम्मीदवार के चयन पर किसी तरह की दिक्कत आती है तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गठित होने वाली चुनाव संचालन समिति अंतिम फैसला करेगी। उन्होंने पंचायत चनाव लड़ने के इच्छुक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पदाधिकारी अपने बैनर-होर्डिंग पर ‘भावी प्रत्याशी’ शब्द का इस्तेमाल न करे। प्रत्याशी के चयन का फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। पार्टी जिस पदाधिकारी को उम्मीदवार तय करेगी, उसी का सबको समर्थन करना है।

चौकीदार की पत्नी से SDM ने कहा- मालिश करो, इनकार करने पर यह हुआ!

2

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *