If Lokpal Been Implemented Narendra Modi Would Be Number One Accused In Rafale Said Congress No | अगर लोकपाल बनता तो प्रधानमंत्री मोदी होते पहले आरोपी: कांग्रेस

अगर लोकपाल बनता तो प्रधानमंत्री मोदी होते पहले आरोपी: कांग्रेस



सोमवार को कांग्रेस ने दावा किया कि अगर सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति कर दी होती तो राफेल मामले को लेकर उसके समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले आरोपी होते. लोकसभा में अंतरिम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने यह भी कहा कि आने वाले समय में ‘राफेल हारेगा और राहुल गांधी की जीत होगी.’

उन्होंने पीयूष गोयल पर तंज कसते हुए कहा कि यह ‘अंतरिम वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट’ है. उन्होंने कहा कि इसे सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड कहा जा सकता है. मोइली ने रक्षा बजट का जिक्र करते हुए राफेल सौदे को ‘घोटाले’ की संज्ञा दी और कहा कि प्रधानमंत्री ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ की बात कहते हैं लेकिन इस मामले में रोज नई चीजें सामने आ रही हैं.

सरकार ने एचएएल को कमजोर किया

मोइली ने पिछले दिनों एक अखबार में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि राफेल सौदे में समानांतर वार्ता की बात सामने आ रही है और ‘पसंदीदा उद्योगपति’ तक को बातचीत की मेज पर ले जाया गया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) को धन-संपन्न उपक्रम के रूप में छोड़कर गई थी. लेकिन इस सरकार ने उसे कमजोर किया.

उन्होंने कहा कि हम राफेल विमानों की खरीद के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सरकार ने एचएएल को कमजोर किया जिसे 70 सालों का रक्षा उत्पादन का अनुभव है. मोइली ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार ने अब तक लोकपाल की नियुक्ति क्यों नहीं की है. अगर लोकपाल बन गया होता तो इसके समक्ष प्रधानमंत्री पहले आरोपी होते.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *