Indore News In Hindi : Junior doctors and nurses engaged in serving Corona patients at MTH hospital protest plastic kits | एमटीएच अस्पताल में कोरोना ड्यूटी करने वाले जूनियर डॉक्टर और नर्से ने प्लास्टिक किट का विरोध किया
- शासन की ओर से कोविड ड्यूटी करने वाले जूनियर डॉक्टर, नर्से और पैरामेडिकल स्टाफ को प्लास्टिक किट दी जा रही है
- प्लास्टिक किट में बहुत ज्यादा गर्मी लगती है और घबराहट होती है, एन-95 मास्क भी एक ही दे रहे हैं
दैनिक भास्कर
Jun 21, 2020, 03:22 PM IST
इंदौर. एमटीएच अस्पताल में किट को लेकर जूनियर डॉक्टर, नर्से और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध जताया। उनका कहना था कि शासन की ओर से जो प्लास्टिक किट दिए जा रहे हैं, उनमें बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है, जिससे घबराहट होती है। नर्से और पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है कि पहले दो किट दी जा रही थी अब तो एक किट ही दे रहे हैं। इसके अलावा एन-95 मास्क भी एक ही दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसे ही साफ करके पुन: उपयोग करें। नर्से और पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है कि इस संबंध में पिछले कुछ दिनों में कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल पाया।
इनका यह भी कहना है कि वे काम करने से इंकार नहीं कर रहे लेकिन उन्हें सुरक्षा के उचित साधन तो उपलब्ध करावए जाना चाहिए। यदि किट, मास्क और अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं हैं तो प्रबंधन साफ-साफ बता दें। वे बगैर किट और अन्य साधनों के भी काम कर लेंगे। प्रभारी अधीक्षक सुमित शुक्ला ने इस बात का स्वीकार किया कि जूनियर डॉक्टर और नर्से ने किट को लेकर विरोध जताया है। क्योंकि इससे उन्हें गर्मी ज्यादा लग रही थी।
क्लिनिक का वेस्ट लिटरबिन में मिला, 25 हजार जुर्माना
अब लिटरबिन में दुकान या घर का कचरा डालने पर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यशवंत निवास रोड पर एक लिटरबिन में क्लिनिक का कचरा मिलने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे ने बताया जीएसआईटीएस रोड के निरीक्षण के दौरान पता चला कि सड़क किनारे लगे लिटरबिन का कचरा सड़क पर फैल रहा है। जांच में कचरा यशवंत निवास रोड स्थित क्लिनिक का निकला। टीम ने संबंधित डॉक्टर से 25 हजार जुर्माना वसूला।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 1002 लोगों पर कार्रवाई
निगम की टीम ने शनिवार को शहर के सभी जोन में 1002 लोगों पर कार्रवाई की। टीम ने कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए पहले अनाउंसमेंट किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 210, मास्क नहीं लगाने पर 792 लोगों पर कार्रवाई की गई। स्पाॅट फाइन की राशि 3.30 लाख रुपए वसूल की गई।