Indore : बढ़ रहा Corona से मरने वालों की संख्या का ग्राफ, मिले 42 नए पॉजिटिव

इंदौर।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार नए मामले एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। इसी बीच बुधवार काे इंदौर में 42 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4288 पहुँच गयी है। वहीँ चार मऱीज की मौत हो चुकी है।

दरअसल इंदौर में बुधवार को 42 नए पॉजिटिव(positive) पाए गए। चार मरीज की इंदौर में मौत हो गई है। संक्रमण अब पुराने शहर से होकर नए क्षेत्र में भी पहुँच रहे हैं। सभी क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन(quarantine) किया गया है। वहीँ जिले में अबतक कुल 4288 मरीज हो चुके हैं। जबकि 189 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इंदौर में कोरोना के 927 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 57 पॉजिटिव मिले और 3 मौत की पुष्टि हुई थी। अबतक 4191 संक्रमित हो चुके है औऱ 182 की मौत हो चुकी थी।इससे पहले रोज चार-चार कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि की जा रही थी।लगातार बढ रहे आंकड़ों ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बीते तीन चार दिनों से केस कम मिल रहे थे लेकिन एक साथ 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव फिर चिंता का विषय बन गई हैं। इंदौर में दिनों दिन हालात गंभीर होते जा रहे है। माना जा रहा है आने वाले समय में कुछ बड़े कदम उठाए जा सकते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *