The test was reduced when the case was reduced, due to which the situation deteriorated; Now more than 10 lakh people are examined every day | जनवरी में हर रोज 6 लाख टेस्ट किए जा रहे थे, पिछले 15 दिनों से रोजाना 10 लाख टेस्ट हो रहे

  • Hindi News
  • National
  • The Test Was Reduced When The Case Was Reduced, Due To Which The Situation Deteriorated; Now More Than 10 Lakh People Are Examined Every Day

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर और तेजी से बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। जनवरी में कोरोना के मामले कम आने के कारण टेस्टिंग का आंकड़ा प्रतिदिन घटाकर छह लाख कर दिया गया था। अब एक बार फिर हर रोज 10 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं । मार्च के दूसरे हफ्ते से अब तक पिछले 15 दिनों में टेस्टिंग 38% बढ़ा दी गई है।

केंद्र सरकार ने माना था, टेस्टिंग कम होने से बढ़े केस
केंद्र सरकार ने पिछले साल दीपावली के दौरान दिल्ली में मरीजों के बढ़ने की मुख्य वजह टेस्टिंग कम होना ही बताया था। केंद्र सरकार के मुताबिक, टेस्टिंग कम होने से बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे लोग बिना किसी रोक-टोक के बाहर घूमते हैं। इनसे संक्रमण तेजी से फैलता है।

अब तक 24 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच
देश में अब तक 24 करोड़ 36 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 5% यानी 1.21 करोड़ लोग संक्रमित पाए गए। अब तक 1.14 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.49 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते 1.62 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

13 राज्यों में नेशनल एवरेज से ज्यादा संक्रमित मिल रहे
देश के 13 राज्यों में केस पॉजिटिविटी रेट नेशनल एवरेज से भी ज्यादा है। देश में संक्रमितों के मिलने की रफ्तार 5% है। अब 13 राज्यों के हालात देखें तो सबसे ज्यादा 14.1% की स्पीड से महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। गोवा दूसरे नंबर पर है। यहां पॉजिटिविटी रेट 10.7% है। नागालैंड में 9%, चंडीगढ़ और केरल में 8.6%, सिक्किम में 7.5%, पश्चिम बंगाल में 6.4%, पुडुचेरी में 6.2%, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 6%, त्रिपुरा में 5.2%, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में 5.1% पॉजिटिविटी रेट है।

पंजाब और सिक्किम में मौतें ज्यादा
देश में पंजाब और सिक्किम कोरोना मरीजों की डेथ रेट सबसे ज्यादा है । यहां भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा जान जा रही है। पंजाब में 2.9% और सिक्किम में 2.2% डेथ रेट है। मतलब पंजाब में हर 100 मरीजों में से 3 लोग जान गंवा रहे हैं, जबकि सिक्किम में 2 मौतें हो रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *