Less than 4 lakh corona positives in the country, three vaccines in pre-clinical stage | Covid-19 Bulletin: देश में 4 लाख से भी कम कोरोना पॉजीटिव, तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से आज (मंगलवार, 8 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव प्रशांत भूषण ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।

भूषण ने कहा कि आज देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से कम है। यह कोरोना के कुल मामलों का 4 फीसदी से भी कम है। पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जबकि भरत में सितंबर मध्य के बाद से नए मामलों में लगातार गिरावट आई है। पॉजिटिविटी रेट (सकारात्मकता दर) घट रही है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में केस पॉजिटिविटी लगातार घट रही है और कुल पॉजिटिविटी रेट 6.5% है। पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 3.2% है। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में देश के 54 फीसदी सक्रिय मामले हैं। प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अगर विश्व के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो वहां भारत से सात-आठ गुना ज्यादा मामले हैं। 

उन्होंने कहा कि तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं। ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं। हर डोज के बीच की दूरी 3-4 हफ्ते की है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *