Beating Retreat Ceremony On India Bangladesh Border Resumes After Ten Months Of Covid 19 – भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह, 10 महीने के बाद फिर से हुआ शुरू
ख़बर सुनें
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ का बीटिंग रिट्रीट समारोह कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण दस महीने के बाद फिर से शुरू हुआ। अगरतला-अखौरा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह किया। इसमें बीएसएफ और बांग्लादेश के बीजीबी ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। यह समारोह दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग का प्रतीक भी है।
#WATCH| Beating retreat ceremony at the India-Bangladesh (Agartala-Akhaura) border resumes after ten months pic.twitter.com/bSNVS5oaeb
— ANI (@ANI) February 19, 2021
बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक सुशांत नाथ ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों के बाद हम बहाली की कोशिश कर रहे हैं।