शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15,050 से नीचे – sensex falls more than 250 points in early trade nifty below 15050

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

| Updated: 19 Feb 2021, 10:27:00 AM

मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 281.86 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 51,042.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 87.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,031.70 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फाइनेंस और एसबीआई भी लाल निशान में

 

मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 281.86 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 51,042.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 87.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,031.70 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फाइनेंस और एसबीआई भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एमएंडएम और एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.14 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,324.69 पर और निफ्टी 89.95 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 903.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें

Web Title : sensex falls more than 250 points in early trade nifty below 15050
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *