Bjp President Amit Shah Slams Opposition Says There Were Two Alliances In The Country One Under Congress Chief Rahul Gandhi And A Gatbandhan Which Has No Leader Ss | देश में विपक्ष के दो गठबंधन, एक राहुल वाला और दूसरे के पास कोई नेता नहीं- अमित शाह

देश में विपक्ष के दो गठबंधन, एक राहुल वाला और दूसरे के पास कोई नेता नहीं- अमित शाह



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उसमें नेताओं, नीतियों और सिद्धांतों का ‘अभाव’ है, जबकि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए मजबूत गठबंधन है. तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित गठबंधन राज्य के फायदे के लिए नहीं बल्कि ‘घोटालों और भ्रष्टाचार’ में लिप्त रहने के लिए है.

बीजेपी प्रमुख ने तमिलनाडु के इरोड में हथकरघा और पावरलूम (बिजली से चलने वाला करघा) क्षेत्र के संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन अगले कार्यकाल के लिए राष्ट्र का नेतृत्व करने को तैयार है. शाह ने कहा कि देश में दो गठबंधन हैं, ‘एक (कांग्रेस प्रमुख) राहुल गांधी के नेतृत्व वाला और दूसरे ‘गठबंधन’ के पास कोई नेता ही नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक मजबूत गठबंधन है और ये इस साल लोकसभा चुनावों के बाद स्पष्ट तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्र का नेतृत्व करने को तैयार है.’ तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी पहलों को विस्तार से बताते हुए शाह ने कहा कि उनकी पार्टी एक मजबूत गठबंधन के साथ मिलकर आगामी चुनाव लड़ेगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *