Kerala Election: Congress Releases List Of 86 Candidates, Names Of Omman Chandy And Km Abhijeet – केरल चुनाव: कांग्रेस ने 86 प्रत्याशियों की सूची जारी की, ओम्मन चांडी और केएम अभिजीत के भी नाम

केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली ने सूची जारी की
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 86 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत को कोझिकोड से तो पूर्व सीएम ओम्मन चांडी को पुथुपल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने रविवार को यह सूची जारी की। 

रामचंद्रन ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस ने आज जो सूची जारी की है वह एक पीढ़ी का बदलाव दिखाती है। राहुल गांधी ऐसी सूची चाहते थे। वह सूची में नए चेहरों को प्राथमिकता देना चाहते थे। 

रमेश चेन्निथला हरिपद से प्रत्याशी

वीटी बलराम को थ्रिथला से, शफी परमबिल को पलक्कड़ से, अनिल अक्कारा को वडक्कनचेरी से प्रत्याशी बनाया गया है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला को हरिपद से, पद्मजा वेणुगोपाल को त्रिसूर से, वीडी सतीशन को पैरावुर से, के. बाबू को थ्रिपुन्नीथुरा से, पीटी थॉमस को थेरीक्कारा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। 

 

इसी तरह के. मुरलीधरन नेमाम से, बिंदु कृषणा कोल्लम से, आर. सेल्वराज नेयत्तीनकारा से, डॉ. एसएस लाल कझाकोट्टम से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं। नेमाम सीट पर केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुम्मानम राजेशेखरन का मुरलीधरन से मुकाबला होगा। 
 

केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 86 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत को कोझिकोड से तो पूर्व सीएम ओम्मन चांडी को पुथुपल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने रविवार को यह सूची जारी की। 

रामचंद्रन ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस ने आज जो सूची जारी की है वह एक पीढ़ी का बदलाव दिखाती है। राहुल गांधी ऐसी सूची चाहते थे। वह सूची में नए चेहरों को प्राथमिकता देना चाहते थे। 

रमेश चेन्निथला हरिपद से प्रत्याशी

वीटी बलराम को थ्रिथला से, शफी परमबिल को पलक्कड़ से, अनिल अक्कारा को वडक्कनचेरी से प्रत्याशी बनाया गया है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला को हरिपद से, पद्मजा वेणुगोपाल को त्रिसूर से, वीडी सतीशन को पैरावुर से, के. बाबू को थ्रिपुन्नीथुरा से, पीटी थॉमस को थेरीक्कारा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। 

 

इसी तरह के. मुरलीधरन नेमाम से, बिंदु कृषणा कोल्लम से, आर. सेल्वराज नेयत्तीनकारा से, डॉ. एसएस लाल कझाकोट्टम से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं। नेमाम सीट पर केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुम्मानम राजेशेखरन का मुरलीधरन से मुकाबला होगा। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *