ben stokes dropped: Ben Stokes Dropped by Ravichandran Ashwin : अश्विन ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो सुनील गावसकर ने जताई नाराजगी

चेन्नै
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes dropped) को चेन्नै में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो बार जीवनदान मिले। खास बात यह रही कि लगातार दो ओवरों में स्टोक्स को जीवनदान मिले, जिसके बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर ने नाखुशी जाहिर की।

पहला कैच अश्विन ने छोड़ा जबकि दूसरी बार चेतेश्वर पुजारा ने मौका गंवाया। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि यह टीम इंडिया के फील्डिंग कोच को सुनिश्चित करना चाहिए कि गेंदबाजों को भी कैच लपकने का अभ्यास कराया जाए।

पढ़ें, ‘जड़ से उखाड़ देंगे रूट को..’ बिग बी के 5 साल पुराने ट्वीट पर अब फ्लिंटॉफ ने दिया जवाब

गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘फील्डिंग कोच को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गेंदबाजों को कैच का अभ्यास कराया जाए और इस तरह की गलतियों को कम करने के लिए नियमित रूप से अवसरों का इस्तेमाल करना चाहिए।’


उन्होंने कहा, ‘जैसे वे नेट्स में पुल शॉट, कट शॉट का अभ्यास करते हैं.. मुझे लगता है कि फील्डिंग कोच को भी कोशिश करनी चाहिए और उन्हें ये गेंदबाजी के साथ कैच लपकने की स्थिति देनी चाहिए। यह एक अहम पहलू है। भारत ने कुछ मौके गंवा दिए, जब किसी गेंदबाज को ही कैच लपकना चाहिए था।’

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे कैसे अभ्यास कर पाएंगे लेकिन उन्हें ऐसा करने की जरूरत है।’ यह इंग्लैंड की पारी के 110वें ओवर में हुआ जब स्टोक्स ने गेंद को ऑन साइड खेलने की कोशिश की जो सीधे अश्विन के पास गई। अश्विन ही तब गेंदबाजी कर रहे थे।

देखें, विराट और रोहित के इस फोटो में ऐसा क्या, जो लोग ले रहे खूब मजे?

गावसकर ने कहा, ‘जब आपको मौका मिलता है तो आप उसे लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। बेन स्टोक्स मिड-ऑन पर खेलना चाह रहे थे, अश्विन को उम्मीद नहीं थी कि गेंद उनके पास आ जाएगी लेकिन इसे लपकने में वह नाकाम रहे।’

इन क्रिकेटरों का है ‘फिल्मी कनेक्शन’, युवराज-गावसकर भी लिस्ट में शामिल

इंग्लैंड ने दूसरे दिन तक 8 विकेट खोकर 555 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी जड़ी। वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। रूट ने 218 रन की उम्दा पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे रूट ने 377 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए। बेन स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *