राऊरकेला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रमुख पदों पर मुकाबला तय

राऊरकेला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रमुख पदों पर मुकाबला तय

अध्यक्ष पद के लिए दर्जनों बार अध्यक्ष रह चुके रमेश चन्द्र बल का मुकाबला दीनबन्धु भोल के साथ

राऊरकेला बार एसोसिएशन का वर्ष 2021-22 के लिए होने चुनाव की घोषणा हो चुकी है।
स्टेट बार काउंसिल की तरफ से जारी किए गए नियमावली और तारीख के अनुसार नामांकन की तिथि 6 मार्च से से 8 मार्च तक तय की गई थी।
नामांकन किये उम्मीदवारों की घोषणा 9 मार्च को एवं नामांकन की जांच 10 मार्च को करने के बाद उनके नाम 11 मार्च को घोषित किया गया।
नामांकन वापसी की तारीख 13 मार्च तय की गयी है जिसके अंतरिम उम्मीदवारों की घोषणा राऊरकेला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी द्वारा 15 मार्च को की जायेगी।
चुनाव की तारीख 27 मार्च को सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक तय किया गया है,

जिसकी गिनती उसी दिन चार बजे के बाद शुरू किया जाएगा और परिणामों की घोषणा की जायेगी।
अब तक नामांकित उम्मीदवारों के अनुसार

अध्यक्ष पद के लिए दर्जनों बार अध्यक्ष रह चुके रमेश चन्द्र बल का मुकाबला दीनबन्धु भोल के साथ होना है

तो उपाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच घमासान होना है,

जिसमे रंगबहादुर बाग, एम. मल्लेश्वराम, बिसमय कुमार दास, सुशांत कुमार दास और उद्धब प्रताप सिंह शामिल हैं।
सचिव पद के लिए पूर्व सचिव अक्षय कुमार साहू, सदानन्द साहू और सौदामिनी जेना के बीच मुकाबला होना है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रीनिवास पंडा और सरत कुमार पंडा के मुकाबला होगा ।
संयुक्त सचिव के पद पर देबानन्द तांती ,सहायक सचिव पद पर श्रीकांत साहू,

पाठगार सचिव आनंद कुमार अग्रवाल सहित

कार्यकारिणी सदस्यों में 30 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिस वालों में दो पदके लिए भीम बहादुर सिंह पति व विजय कुमार दास,

20 वर्षों से ऊपर प्रैक्टिस वालों में गंगाधर दास,

10 वर्षों से ऊपर प्रैक्टिस वालों में एक धीरेन गरनायक व दूसरे महेश्वर पूरण तथा

दो महिला सदस्यों में एक गारगी पंडा तथा दूसरे मैरी सुशीला किस्पोट्टा को निर्विरोध चुन लिया गया है।
अब देखना यह है ऊपर बताए गए आंकड़ों के अनुसार मुख्य पदों के लिए मुकाबला होगा या फिर

15 मार्च को उन उम्मीदवारों में से कोई नामांकन वापसी भी लेते हैं।
बहरहाल आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष राऊरकेला बार एसोसिएशन के चुनाव दिलचस्प बनता दिखाई पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *