Indore News: संस्थानों पर एक दिन में स्पॉट फाइन से वसूले 92 हजार रुपये
Publish Date: | Thu, 18 Jun 2020 09:32 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को पालदा क्षेत्र की दाल मिलों, ट्रांसपोर्ट, अन्य कंपनी और संस्थानों में लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सर्वानंद नगर में संजय इंटरप्राइजेस पर 10 हजार, उद्योग नगर पालदा में भैया ट्रेडिंग पर पांच हजार, प्रदीप त्रिलोकचंद कंपनी पर 10 हजार, मयूर कुकरेजा पर पांच हजार, नदीम ऑटो इंजीनियररिंग पर पांच हजार, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शाहरी ऑटो सफाई संस्थान पर पांच हजार, मैकेनिक नगर स्थित डी मेंटेस पर ढाई हजार, तेजाजी नगर स्थित राहुल मैकेनिक पर दो हजार, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मो. शकील पर ढाई हजार, मुलतानी मोटर्स पर ढाई हजार रुपये सहित अन्य संस्थानों पर स्पॉट फाइन किया गया। इस दौरान टीम ने करीब 92 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव और जोनल अधिकारी उमेश पाटीदार भी मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे