Live IPL Score, SRH vs RCB Live Cricket Score: Indian Premier League 2020 in Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi on November 6th

Live IPL Score, SRH vs RCB Live Cricket Score: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, वॉर्नर के 17 रन

SRH vs RCB IPL Score: देखने वाली बात होगी मैच के बाद किसके चेहरे पर मुस्कुराहट आती है

अबुधाबी:

Hyderabad vs Bangalore, Eliminator: कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्लेआफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल  एलिमिनेटर (Hyderabad vs Bangalore, Eliminator) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से हो रहा है.और हैदराबाद ने करो या मरो के बड़े मौके पर बेंगलोर की सितारों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 131 रनों पर ही रोक दिया. बेंगलोर के सितारा बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में पारी शुरू करने उतरे, लेकिन वह सिर्फ 6 रन ही बना सके. हैदराबादी गेंदबाजों और फील्डरों नियमित अंतराल पर टीम विराट को झटके दिए. वह तो भला हो अनुभवी एबिडि विलियर्स का, जिन्होंने 43 गेंदों पर 56 रन बाए, तो एरॉन फिंच ने 32 रन की पारी खेली. और इससे बेंगलोर धीमी पिच पर इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा, जिसे हैदराबाद को चुनौती देने के लिहाज से काफी छोटा कहा जाएगा. 

यह भी पढ़ें

इससे पहले सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन बड़े मैच से पहले दोनों ही टीमों को बड़े झटके लगे हैं. हैदराबाद के लिए हाल ही में बेहतर करने वाले विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा चोट के कारण इलेवन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी विकेटकीपिंग करेंगे, तो बेंगलोर की टीम से चोट के कारण क्रिस मौरिस नहीं खेल रहे हैं. बेंगलोर इलेवन में एरॉन फिंच आए, तो शहबाज अहमद की जगह नवदीप सैनी के साथ-साथ एडम जंपा को भी इलेवन में जगह दी गयी.

टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके सनराइजर्स (SRH) ने अंकतालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेआफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा । लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा. कप्तान कोहली का फोकस हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा. दोनों टीमों की इलेवन देख लें:

बेंगलोर की टीम:

हैदराबाद की इलेवन:

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *