India Vs Australia Team India Camouflage Caps Today As Mark Of Tribute To The Loss Of Lives In Pulwama Terror Attack And The Armed Forces | India vs Australia: आर्मी की कैप पहनकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया

India vs Australia: आर्मी की कैप पहनकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया



पिछले माह पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रांची वनडे में आर्मी की कैप पहनी. साथ ही अपनी मैच फीस  राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी.

सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद् रैंक से नवाजे जा चुके भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली सहित पूरी टीम कैप दी. धोनी को कोहली ने कैप पहनाई. इस खास कैप पर बीसीसीआई को लोगो लगा था. कप्‍तान कोहली ने सभी से राष्‍ट्रीय रक्षा कोष में योगदान देने का निवेदन किया, जिससे यह रकम सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के काम आ सके. कोहली ने कहा कि यह खास मैच है. हम इस मैच की फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दे रहे हें

वनडे मैच में खेलने वाले हर खिलाड़ी को आठ लाख रुपए और रिजर्व खिलाड़ियों को इससे आधी रकम मिलती है. गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *