Icc Crciket Wc 2019 Ricky Ponting Steve Smith David Warner Ball Tampering | वर्ल्ड कप में स्मिथ-वॉर्नर से कैसे हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का ही नुकसान!

वर्ल्ड कप में स्मिथ-वॉर्नर से कैसे हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का ही नुकसान!



पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर बहुत अधिक ध्यान देने से ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है.

पोटिंग इस टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर को ब्रिटेन के दर्शकों की लगातार आलोचनाओं के लिये तैयार रहना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों का गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा दो साल का प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त होगा और ये दोनों 23 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में भाग लेंगे.

पोंटिंग क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के बीच अंदरूनी कोई ज्यादा चुनौती होगी. आप ऐसा सोचना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी अब बातचीत कर रहे हैं इसलिये वे अंतिम समय तक टीम में बने हुए हैं और आप इस बात को ध्यान रखिये कि यह टीम के लिये दिशा से भटकने वाली बात हो सकती है. ’’

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि लंबे समय से शीर्ष स्तर पर इस बारे में चर्चा की गई होगी कि हम उन्हें टीम में किस तरह से जोड़ें ? वे कैसे टीम में फिट होंगे? कैसे यह सब सरलता से हो जाए? लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल हमारे प्रति लोगों की राय होगी, विशेषकर इंग्लैंड में.’
पोंटिंग ने कहा कि लगातार उन पर ध्यान लगाए रखने से टीम पर असर पड़ेगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *