Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News Corona Vaccine Updates | मुंबई के 3 मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला, इस पर एंटीबॉडी भी बेअसर; साउथ अफ्रीका में ऐसे ही स्ट्रेन मिले थे

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News Corona Vaccine Updates

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 दिन पहले

कोरोना के इस नए स्ट्रेन को E-484 नाम से जाना जाता है।

मुंबई के तीन मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। ये तीनों मरीज अब ठीक हो चुके हैं। चिंता इस बात की है कि कोरोना के मरीजों के शरीर में अब तक बनीं तीन तरह की एंटीबॉडी इस स्ट्रेन पर बेअसर हैं। जानकार इस नए स्ट्रेन को साउथ अफ्रीका के कोरोना स्‍ट्रेन से जोड़कर देख रहे हैं।

मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के प्रोफेसर डॉक्टर निखिल पटकर की टीम ने 700 कोरोना नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की थी। इनमें से तीन के नमूनों में कोरोना का E484K म्यूटेंट मिला है। वायरस के आनुवांशिक पदार्थ में होने वाले बदलाव को म्‍यूटेशन कहते हैं। इससे वायरस अपना रूप बदल लेता है, तब पुराने वायरस के खिलाफ बनी एंटीबॉडी बदले हुए वायरस पर बेअसर हो जाती है।

नए म्यूटेंट से घबराने की जरूरत नहीं
बेंगलुरु के महामारी विशेषज्ञ डॉ गिरिधर बाबू का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि E484K म्‍यूटेशन वाले वायरस सितंबर से जनता के बीच हैं। अगर ये बहुत तेजी से फैलते तो अब तक स्थिति बहुत खराब हो चुकी होती।

ममता का ऐलान- बंगाल में भी फ्री मिलेगी वैक्सीन
पश्चिम बंगाल में भी हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ये बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगवाएगी। हमारी सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है। इससे पहले बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया था। उधर,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य में गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। आर्थिक रूप से सक्षम लोग अगर मदद करें तो और अच्छा होता।

दिल्ली में पहले फेज के वैक्सीनेशन के लिए 89 साइट्स तय
दिल्ली में पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए 89 जगहों का चुनाव किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरकार ने 36 सरकारी और 53 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 16 जनवरी से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए चुना है। पहले फेज में सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन दी जाएगी।

अब तक 1.04 करोड़ मरीज
देश में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार 545 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 90 हजार 658 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 51 हजार 184 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 24 हजार 703 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना अपडेट्स

  • पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने रविवार को बताया कि 21 जनवरी से मंदिर में प्रवेश के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। फैसला 21 फरवरी तक लागू रहेगा। कोरोना की वजह से करीब 9 महीने बंद रहे मंदिर को 3 जनवरी से भक्तों के लिए खोला गया था।
  • हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। देश में अब तक UK वाले स्ट्रेन के 90 मामले सामने आ चुके हैं।
  • ओडिशा के गजपति जिले शनिवार को 26 टीचर और दो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां एक दिन पहले ही दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल में क्लास शुरू की गई हैं।
  • देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन के लिए हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तरजीह दी जाएगी, जिनकी संख्या 3 करोड़ है। इनके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस तरह करीब 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन के दो डोज होंगे। इन्हें 28 दिन के अंतर से दिया जाएगा। सभी को दो डोज लगाने होंगे, तभी वैक्सीन शेड्यूल पूरा होगा

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

राज्य में रविवार को 399 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 602 लोग रिकवर हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 30 हजार 200 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 16 हजार 54 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 678 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3468 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
राज्य में शनिवार को 541 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 826 लोग रिकवर हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 47 हजार 977 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 36 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3701 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8029 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरात

राज्य में रविवार को 671 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 806 लोग रिकवर हुए और 4 की जान चली गई। अब तक यहां 2 लाख 51 हजार 944 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 39 हजार 871 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4344 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7729 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
यहां रविवार को 475 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 476 लोग रिकवर हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 12 हजार 996 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 लाख 3 हजार 536 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2734 मरीजों की मौत हो चुकी है। 6726 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र

राज्य में रविवार को 3558 लोग संक्रमित मिले। 2302 लोग रिकवर हुए और 34 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 69 हजार 114 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 63 हजार 702 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50 हजार 61 मरीजों की मौत हो चुकी है। 54 हजार 179 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *