Gold and silver future price fell crude oil also falls
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 50,089 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं वायदा बाजार में चांदी वायदा कीमत 49 रुपये की हानि के साथ 67,527 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 60 रुपये यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 50,089 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,527 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.12 फीसद की तेजी के साथ 1,880.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest: सर्राफा बाजार में सोना फिर 50000 के पार, चांदी 605 रुपये हुई मजबूत
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 49 रुपये की हानि के साथ 67,527 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 49 रुपये यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 67,527 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 13,881 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कच्चातेल वाायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत बृहस्पतिवार को 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 3,554 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी 2021 महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 12 रुपये यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 3,554 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 1,537 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.15 फीसद की तेजी के साथ 48.19 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 फीसद की तेजी के साथ 51.33 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।