upto 1 pc extra interest for senior citizen on fd: special fd rates for senior citizen- एफडी पर 1 फीसदी तक एक्स्ट्रा ब्याज

कोविड19 महामारी की वजह से पैदा हुए हालात हर किसी के लिए मुश्किल रहे। बुजुर्गों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक दृषि से थोड़ी सहूलियत रहे, इसके लिए कुछ बैंक मई माह में खास पेशकश लेकर आए। यह पेशकश थी सिलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज की। यानी रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज। जिन बैंकों ने बुजुर्गों को यह सहूलियत दी उनमें SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।मई 2020 में जब एक्स्ट्रा ब्याज की इस पेशकश की घोषणा हुई थी तो कहा गया था कि सीनियर सिटीजन इसका फायदा सितंबर 2020 तक ले सकते हैं। लेकिन बाद में चारों बैंकों ने इस स्पेशल ऑफर को दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया। उसके बाद एक बार फिर इस पेशकश की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक और फिर 30 जून 2021 तक कर दिया गया। यानी अभी सीनियर सिटीजन के पास फायदा लेने के लिए जून आखिर तक मौका है। आइए जानते हैं कि SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की इस खास पेशकश में बुजुर्ग कैसे फायदा पा सकते हैं-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *