up vidhansabha chunav ko lekar akhilesh yadav ke bayan par shivpal yadav ne diya jawab: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव ने दिया जवाब
हाइलाइट्स:
- एसपी में पीएसपीएल नेता को अडजस्ट वाले बयान पर अब आई शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया
- शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा- वह बहुत क्रूर मजाक था
- शिवपाल यादव ने कहा- छोटे दलों और एक बड़े दल के साथ होगा गठबंधन, दिख जाएगी हैसियत
इटावा कॉर्पोरेटिव बैंक की 71वीं वार्षिक बैठक में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी छोटे-छोटे दलों और एक बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। उस गठबंधन से सभी दलों को अपनी हैसियत का पता चल जाएगा। वहीं, हाल ही में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि वह पीएसपीएल के नेता (शिवपाल सिंह यादव) को अजस्ट कर लेंगे। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह बहुत ही क्रूर मजाक था। हम इससे आगे बढ़ चुके हैं। अब हम पीछे नहीं हटेंगे।
जब सवाल एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पूछा गया तो शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन गैर भाजपाई होगा। इटावा में शनिवार को कॉर्पोरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें हिस्सा लेते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। इसके साथ ही एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन की कोशिश की जाएगी।’ हालांकि, शिवपाल ने उस ‘बड़ी पार्टी’ के नाम का खुलासा नहीं किया।
‘बहुत इंतजार हो चुका, अब…’
समाजवादी पार्टी में जाने या एसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘बहुत इंतजार किया जा चुका है। अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अपने कदम वापस नहीं लेगी। चाबी चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।’
‘…और कौन सा अजस्टमेंट चाहिए’
हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता को कैबिनेट मंत्री बना देंगे। पीएसपी से गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी पीएसपी को भी अजस्ट करेंगे। जसवंतनगर की उनकी सीट है। समाजवादी पार्टी ने उनके लिए यह सीट छोड़ दी है और आने वाले समय में उनके लोग मिलें और सरकार बनाएं। अखिलेश ने कहा कि उनके नेता को कैबिनेट मंत्री भी बना देंगे। और किस तरह का अडजस्टमेंट चाहिए।