bengal election: अमित शाह के बंगाल दौरे पर अखिलेश के तीखे सवाल, ‘संसद चलाने के लिए कोरोना का बहाना, रैली करने के लिए नहीं?’ – akhilesh yadav attacks on amit shah bengal rally

हाइलाइट्स:

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, इस दौरान उनकी रैली भी हो रही है
  • ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं
  • अखिलेश ने पूछा, दिल्ली में संसद सत्र चलाने के लिए केंद्र सरकार कोरोना वायरस का बहाना बना रही है

लखनऊ
बंगाल में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी रैली भी हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने पूछा है कि दिल्ली में संसद सत्र चलाने के लिए केंद्र सरकार कोरोना वायरस का बहाना बना रही है और बंगाल में रैली करने से कोरोना नहीं फैल रहा?

अखिलेश यादव ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार किसान मुद्दे को लेकर घिरी हुई है। सरकार पर किसानों का गुस्सा है। विपक्ष के सांसद संसद में केंद्र से सवाल पूछेंगे, विपक्ष के सवालों से बचने के लिए संसद सत्र नहीं बुलाया जा रहा है।

‘कोरोना का बना रहे बहाना’

एसपी चीफ ने ट्वीट किया, ‘अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली करने के लिए कोरोना नहीं है, तो संसद सत्र चलाने के लिए दिल्ली में क्यों है? संसद में किसानों के पक्ष में जन प्रतिनिधियों के आक्रोश से बचने के लिए भाजपा सरकार कोरोना का बहाना बना रही है।’

‘संविधान का कर रहे कत्लेआम’
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान की हत्या करने का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा संसदीय-संवैधानिक परंपराओं का कत्लेआम कर रही है।

‘किसानों को लाभ समझाने का कर रहे ढोंग’
इससे पहले अखिलेश यादव ने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा ने कृषि-क़ानून बनाने से पहले किसानों के कानों को ख़बर तक न होनी दी, अब ‘किसान सम्मेलन’ करके इसके लाभ समझाने का ढोंग कर रहे हैं। सच तो ये है कि किसानों का सच्चा लाभ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू होने से होगा, तभी आय दोगुनी हो सकती है। ये कृषि-क़ानून नहीं भाजपा का शिकंजा हैं।’

पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *