Live CSK vs KXIP IPL 2020 Live Cricket Scoreboard: Today’s Match Between Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab
CSK vs KXIP: आईपीएल 2020 (IPL 2020 CSK vs KXIP) के 53वे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया. सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 62 रन बनाकर नाबाद रहे, अंबाती रायडु ने 30 रन की पारी खेली. वहीं, फाफ डु प्लेसी 48 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब की ओर से एक मात्र विकेट क्रिस जॉर्डन ने चटकाए. इससे पहले धोनी (Dhoni) की सीएसके ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए. पंजाब की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 30 गेंद पर 62 रन की पारी खेली, जिसके कारण किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रन बना पाने में सफल रही. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 29 रन की पारी खेली, वहीं मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए. सीएसके की ओर से लुंगी नगिदी (Lungi Ngidi) ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे, शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट, इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई है.यह मैच टूर्नामेंट में सीएसके का आखिरी मैच था. स्कोरकार्ड
यह भी पढ़ें
हार के साथ ही पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. पंजाब के 14 मैच में 12 अंक हैं और चेन्नई से हारने के साथ ही टूर्नामेंट में पंजाब की टीम का सफल भी समाप्त हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब सीएसके प्लेऑफ से बाहर हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी
A must-win game for @klrahul11‘s #KXIP.
What’s your prediction for #CSKvKXIP ?#Dream11IPLpic.twitter.com/EI3BLwXnl8
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
One final time in #Dream11IPL 2020@ChennaiIPLpic.twitter.com/Yc8WyNf4b5
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020